Sri Ganganagar में आयकर छापे का मामला, 50 करोड़ की कर चोरी उजागर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1021531

Sri Ganganagar में आयकर छापे का मामला, 50 करोड़ की कर चोरी उजागर

श्रीगंगानगर में आयकर छापे में जयपुर अन्वेषण शाखा को बड़ी सफलता मिली है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर में आयकर छापे में जयपुर अन्वेषण शाखा को बड़ी सफलता मिली है. 50 करोड़ रुपये की अघोषित आय कारोबारी समूह से उजागर हुई है,  IT ने कुल 33 ठिकानों पर रेड मारी है. इसमें 35 करोड़ रुपये की आयकर चोरी टैक्स चोरों ने स्वीकार की है. तीन कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने 28 अक्टूबर को छापा मारा था, इनमें रियल स्टेट से जुड़े कारोबारी समूह ने टैक्स चोरी को स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel की कीमतों में कमी को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा-केंद्र सरकार का चुनावी झुनझुना

कारोबारियों से 2.31 करोड़ रुपये की नकदी और 2.48 करोड़ रुपये की ज्वैलरी आयकर छापे में सीज की गई है. टैक्स चोर कारोबारी रियल एस्टेट, शराब और खनन कारोबार में सक्रिय हैं. छापे में बड़ी संख्या में कैश में लेनदेन और जमीनों में निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. आयकर विभाग जब्त दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहा है. 

Trending news