Kolayat News: दुनिया में प्रसिद्ध करणी माता में मंदिर देश्नोक ( Karni Mata Mandir Deshnok ) में अलसुबह आरती के बाद ओरण की परिक्रमा की शुरूआत हुई, जो दो दिन तक निरंतर चलेगी. इस कारण मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहने का निर्णय लिया गया है.
Trending Photos
Kolayat News, Bikaner: विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक में दो दिवसीय वार्षिक पवित्र 12 कौसी ओरण की परिक्रमा रविवार को अलसुबह प्रभात आरती के साथ शुरू हो गई है. रविवार व सोमवार 6 और 7 नवंबर दो दिन निरंतर ओरण परिक्रमा चलेगी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रन्यास ने दो दिन श्रद्धालुओं की सुविधार्थ मंदिर 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया है.
मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादलसिंह व उपाध्यक्ष सीतादान चारण ने परिक्रमा प्रबंधन को लेकर अहम जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रन्यास की ओर से सुचारू दर्शन से लेकर सुरक्षा, चिकित्सा आवास सहित तमाम आवश्यक सुविधाओं के माकूल इंतजाम किए गए हैं.
जिला प्रशासन के साथ सांमजस्य व समन्वय रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया गया है. आवास व्यवस्था के विस्तार हेतु मंदिर की धर्मशालाओं के अलावा मंदिर की गौशाला और सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त आवासीय व्यवस्था की गई. दर्शनार्थियों के सुविधा हेतु विशेष बेरिकेटिंग की गई.
दो दिवसीय वार्षिक परिक्रमा की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने 225 जवानों का मय अधिकारी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया. परिक्रमा मेला सह-प्रभारी व देशनोक एसएचओ रूपाराम जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला प्रभारी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में तीन सेक्टर में पुलिस विभाग की व्यवस्थाए की गई.
यह भी पढ़ें: बेगम महरीन को बाहों में लिए IAS अतहर ने शेयर की फोटो, लिखा- मेरी लाइफ और वाइफ
बीकानेर से नोखा तक राष्ट्रीय राजमार्ग की यातायात व्यवस्था के लिए एक सेक्टर है, जिसके प्रभारी रमेश सर्वटा को बनाया गया है. मंदिर के अंदर और बाहर की व्यवस्थाओं के लिए अलग सेक्टर एवं परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं के लिए अलग सेक्टर बनाया गया है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस जाप्ता और राजमार्ग क्रॉसिंग के दोनों स्थानों पर विशेष यातायात जाप्ता तैनात किया गया है.
Reporter- Tribhuvan Ranga