बीकानेर में देश के उपराष्ट्रपति और तीन बार मुख्यमंत्री रहे लोकनायक भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष पर जयंती समारोह स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया गया.
Trending Photos
Bikaner: राजस्थान के विकास में भैरोसिंह शेखावत के योगदान पर शेखावत के जन्मशताब्दी वर्ष पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन. बीकानेर में देश के उपराष्ट्रपति और तीन बार मुख्यमंत्री रहे लोकनायक भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष पर जयंती समारोह स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में "राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत की भूमिका" पर राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने व्याख्यान दिया. उन्होंने भैरों सिंह शेखावत के राजनीतिक, सामाजिक जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया.
इस दौरान अरूण चतुर्वेदी ने बाबो सा के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंग बताते हुए, भैरों सिंह शेखावत को आधुनिक राजस्थान का भगीरथ बताया. कार्यक्रम के दौरान 1975 के मीसा बंदियों सहित कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने वालों का सम्मान किया गया.
Reporter - Rounak Vyas
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..