प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सर्दी का सितम बरपा रही है.वहीं, बीकानेर के खाजूवाला में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. इसी के कारण लोगों की काफी परेशानी हो रही है.
इस दौरान किसानों की फसलों और गाड़ियों पर बर्फ जम गई है. बर्फ जमने से खेतों में खड़ी फसले खराब हो सकती हैं.
खाजूवाला में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है. उनका कहना है कि इसी तरह अगर बर्फ जमती रही तो, सारी फसल खराब हो जाएगी.
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग की अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, लोग क्षेत्रों में धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं.
तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है. खाजूवाला, दंतोर, छतरगढ़, पूगल क्षेत्र में हाड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़