Sadulpur Firing: तीन गाड़ियों में भरकर आए एक दर्जन से अधिक लोग, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1083168

Sadulpur Firing: तीन गाड़ियों में भरकर आए एक दर्जन से अधिक लोग, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

Sadulpur Firing: सादुलपुर के कालाना पंचायत के बैजुवा गांव के जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर फायरिंग होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश और दहशत है. गांव के पीड़ित जगदीश ने हमीरवास थाने में तीन नामजद शर्मिला, दुर्गाराम, ललित सहित एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. 

तीन गाड़ियों में भरकर आए एक दर्जन से अधिक लोग

Sadulpur: सादुलपुर के कालाना पंचायत के बैजुवा गांव के जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर फायरिंग होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश और दहशत है. गांव के पीड़ित जगदीश ने हमीरवास थाने में तीन नामजद शर्मिला, दुर्गाराम, ललित सहित एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. 

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि हमीरवास पुलिस मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गांव में सरेआम बदमाश लोगों की मनमानी के चलते गांव में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजवा गांव में किसी प्लाट के विवाद को लेकर 26 जनवरी की शाम 7 बजे के करीब तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब एक दर्जन लोग आए और हवाई फायरिंग (Firing) की और गांव के जगदीश के पीछे गाड़ी से पीछा किया.

यह भी पढ़ें- Anupgarh: SFI घड़साना ने फिर उठाई सरकारी कॉलेज की मांग, तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन

वहीं, दीवार को तोड़ दिया और वहां रखे बर्तन आदि तोड़ दिए, जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हमीरवास पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. 
Report- Gopal Kanwar

Trending news