बीवी और उसके आशिक से परेशान हुआ युवक, मरने से पहले बनाए Video में रो-रोकर बताई बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan984411

बीवी और उसके आशिक से परेशान हुआ युवक, मरने से पहले बनाए Video में रो-रोकर बताई बात

मामला घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा का बताया गया है. 

मौत से पहले मृतक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान है, इसलिए उसने कीटनाशक पी लिया.

Sri Ganganagar: जिले में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर एक तीस वर्षीय युवक ने कीटनाशक पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. 

मामला घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा का बताया गया है. यहां पहले उसकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन अब मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. 

यह भी पढे़ं- Sir Ganganagar में हॉस्टल की छात्रा से रेप, आरोपी संचालक गिरफ्तार

 

मौत से पहले मृतक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान है, इसलिए उसने कीटनाशक पी लिया. मृतक के चाचा के अनुसार पत्नी और उसके प्रेमी ने मृतक के साथ मारपीट भी की थी. मृतक के चाचा की ओर से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवया गया है. मामले की जांच श्रीकरणपुर डीएसपी कर रहे हैं.

Reporter- Kuldeep Goyal

 

Trending news