जीत के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे विकास कुमावत, हुआ भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1045582

जीत के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे विकास कुमावत, हुआ भव्य स्वागत

बीकानेर के रहने वाले विकास कुमावत ने बहरीन की धरती पर डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड और रजत पदक देश के नाम किए हैं.

 विकास कुमावत

Bikaner: हाल ही में बहरीन (Bahrain) में हुए एशिया पैरा गेम्स (Asian Para Game) में देश को मेडल दिलवाने और पुरे दुनिया में देश का नाम खेलों में रोशन करने वाले विकास कुमावत (Vikas Kumawat) आज अपनी कर्मी स्थाई बीकानेर पहुंचे. जहा बीकानेर पहली बार पहुंचे पर विकास का गांधी पार्क (Gandhi Park) में नागरिक महापौर सुशीला कंवर ने भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- 1 माह के अंदर आएगी प्रदेश के शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी! बीडी कल्ला ने कही ये बात

यह पहली बार हुआ है जब डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में किसी खिलाड़ी ने देश को मेडल की सौगात दी है. बीकानेर के रहने वाले विकास कुमावत ने बहरीन की धरती पर डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड और रजत पदक देश के नाम किए हैं. विकास कुमावत ने सीमित साधनों में अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किए है.  जहा देश को इससे पहले एशिया पैरा गेम्स में ऐसी सौगात नहीं मिली थी. वही आज बीकानेर पहुंचे विकास का महापौर सुशीला कंवर (Mayor Sushila Kanwar) की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. साथ ही विशेष मोमेंटो भी दिए  गए. इस दौरान बीकानेर के कई पार्षदों, साहित्यकारों और खेल से जुड़े लोगों ने स्वागत सत्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिए.

बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर ने इस अवसर पर खिलाड़ी विकास को बधाई देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है की इतने बड़े स्तर परहमारे शहर के एक लड़के ने देश का नाम रोशन किया है. ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहना चाहिए. मेयर ने कहा युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति से ज़्यादादेश की परंपराओं की तरफ रुझान करना चाहिए.

 खिलाड़ी विकास कुमावत के संघ 
जीत के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचे विकास ने सभी लोगों का स्वागत को लेकर आभार जताए. साथ ही उन्होंने कहा की वो आगे भी देश का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवालका (Arjun Ram Meghwal) का विशेष आभार जताते हुए कहा कि जब वो गेम्स के लिए बहरीन जा रहे थे उस दौरान VISA को लेकर परेशानी हुई लेकिन मंत्री जी के प्रयास से वो इस परेशानी से बाहर निकल आए.

Reporter :- Raunak Vyas

Trending news