निंबाहेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, चुनावी तैयारी के दिए मंत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319540

निंबाहेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, चुनावी तैयारी के दिए मंत्र

बहुजन समाज पार्टी के अंतर्गत गुरूवार को चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा मण्डी चौराहा, शेखावत सर्कल पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने विकास की नीति को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर प्रहार भी किया

 निंबाहेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, चुनावी तैयारी के दिए मंत्र

Nimbahera: बहुजन समाज पार्टी केअंतर्गत  गुरुवार को चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा मण्डी चौराहा, शेखावत सर्कल पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष भगवानसिंह बाबा, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महासचिव करणसिंह भण्डारी चित्तौड़ गढ़ जिलाप्रभारी रमेशचन्द्र कुमावत सह प्रभारी आमीरनूर खान पठान, जिला अध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल, अध्यक्षता बी. वी. एफ जिला अध्यक्ष भेरूलाल मीणा ने की.

 इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने विकास की नीति को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर प्रहार भी किया.  प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने देश में भूखमारी, भष्ट्राचार और घुसखोरी और जिले में निम्बाहेड़ा विधान सभा में गहलोत सरकार के जरिए भूमि आवंटन को लेकर निम्बाहेड़ा भूमि आवंटन कमेटी के जरिए चार हजार बीघा जमीन ताकतवर लोगों के नाम कर दी.

निम्बाहेड़ा में यूरिया खाद ब्लेक में बेचा जा रहा है. किसानों को लाईन में खड़ा रहना पड़ रहा है. ,सम्मेलन में मौजूद करणसिंह भण्डारी प्रदेश माहसचिव ने कहा कि देश में जिन कांग्रेस भाजपा ने शासन किया. अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, देश के अंदर गरीबों के साथ अत्याचार होता है इन सबके जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है. बहुजन समाज पार्टी को जीता कर इन दोनों पार्टीयों को धूल चटानी है.

 इस मौके पर जिला प्रभारी रमेशचन्द्र कुमावत ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि विधान सभा में कुमावत समाज को कुठ नहीं बताया था. अब कुमावत विधान सभा में पच्चीस हजार कुमावत हैं.  जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप बहुजन समाज पार्टी को निम्बाहेड़ा विधान सभा में जीता कर जयपुर भेजो हम आपका साथ देंगे.

 कांग्रेस की सरकार पूंजी पतियों को बढ़ावा देती हैं इसलिए गरीबों को अपना राज लाने के लिये बहुजन समाज पार्टी से जुड़ना चाहिये. इस मौके पर कुमावत समाज के हजारों की संख्या में पंच पटेल बहुजन समाज पार्टी के समर्थक उपस्थित थे. यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष रामकिशन लुहार ने दी और जिला सचिव अलाउद्दीन पठान, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्यारीदेवी मेघवाल, संतोष मेघवाल, मंजु बंजारा, जमना मेघवाल, लालचन्द मेघवाल, पुष्करलाल जणवा संजय कुमावत, सुनिल कुमावत, और हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए .
Reporter: Deepak Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर

ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

 

Trending news