चित्तौड़गढ़ में आरपीएससी पेपर लीक मामले में अपनी दोस्ती अपना साथ समूह ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. इसके अलावा आरपीएससी चैयरमेन को बर्खास्त करने सहित पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की है. प्रमुख मांग, शिक्षा मंत्री को भी हटाने के लिए मांग रखी गई.
Trending Photos
चित्तौड़गढ़ः अपनी दोस्ती अपना साथ समूह के द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि इस माह 24 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर होना था, पर परीक्षा से पूर्व ही पेपर लीक हो जाने से राजस्थान सरकार द्वारा पेपर निरस्त कर दिया गया.
राजस्थान में जिस प्रकार से बार-बार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक किए जा रहे हैं और उन दोषी व्यक्तियों पर शिकंजा कसने में सरकार विफल रही है, जिससे राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य खतरें में दिख रहा है.
आज के समय में गरीब किसान अपने बच्चों को बड़ी परेशानी से परीक्षा की तैयारी कराते हैं, ओर बड़ी मुश्किल से युवा परीक्षा देने हेतु बसों ट्रेनों में सफर करके परीक्षा देने जाता है. अंतिम समय पर पेपर लीक होने से हर युवा अपने आपको ठगा सा महसूस करता.
पूरी तरह हताश हो जाता है. दुबारा इस प्रकार की घटना न हो उसके लिए मांग की जाती है कि पेपर लीक करने वाले दोषी व्यक्तियों/ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाकर सजा दिलाई जाए.
आरपीएससी चेयरमैन को अपने पद से निलंबित किया जाए, साथ ही जिस प्रकार वर्तमान प्रदेश की सरकार में आए दिन व पूर्व में भी पुलिस, पटवारी, रीट व फारेस्ट गार्ड आदि के पेपर लीक हुए हैं, उसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर शिकंजा कसने में सरकार विफल हुई है.चरमराती कानून व्यवस्था के कारण परीक्षा के पेपर लीक होना आम बात हो गई है, ऐसे में शिक्षा मंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Reporter- Deepak Vyas
ये भी पढ़ें- Sriganganagar: श्रीगंगानगर में सरहद पर बीएसएफ का विशेष सर्च अभियान, अनूपगढ़ में तस्करी रोकने की कवायद तेज