Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर सेगवा रोड़ हाउसिंग बोर्ड सेंती पर 31 अक्टूबर रात भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जा जाएगा. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत 1 नवंबर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मोड ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर सोमवार शाम 8:15 पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. साथ ही भगवान को छप्पन भोग भी धरा जाएगा. साथ ही बैठक में मौजूद मंदिर मंडल सदस्य सुरेश जोशी ने बताया कि भजन संध्या प्रख्यात भजन गायक जयपुर के सौरभ शर्,मा इंदौर के सावन नागदा, भीलवाड़ा की चंचल मालवीय और दिल्ली की गोरी अग्रवाल करेंगे. ये गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 


कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 नवंबर मंगलवार शाम 5:15 पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर समिति के प्रबंधक आशीष उपाध्याय सदस्य नरेंद्र टाक सुरेश जोशी विजय माली सत्यनारायण वैष्णव बबलेश शर्मा दिनेश साहू प्रवीण जोशी धर्मेंद्र दाधीच आदि मौजूद रहे.


Reporter: Deepak Goyal


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार