राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक शख्स ने बताया कि यहां एक बाबा है, जो तंतर-मंतर कर के महिला और लड़कियों को बहला फुसलाकर उनकी शादी करवाता है. इस लुटेरी दुल्हन के साथ तंतर मंतर वाले बाबा और कई के नाम सामने आना बाकी है.
Trending Photos
Badi Sadri, Chittorgarh News: थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मंगलवाड़ में वलीमगरी पर रहने वाला कुशल अहीर ने दिनांक 21.07.2022 को कुशल अहीर, पूजा अहीर दोनों ने चित्तौडगढ़ नवीन न्यायालय परिसर में राज राजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे के गले मे माला पहनाकर विवाह कर लिया.
उसके बाद छः सात महीने अच्छे बिताए उसके बाद मेरी पत्नी पूजा अहीर मेरे से लड़ाई-झगड़े करने लगी और 17-04-2023 को सुबह में मेरे घर से फरार हो गई थी.
यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन: पति को खिलाई नींद की गोलियां, फिर आभूषण लेकर हुई फरार
फिर मैंने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछा तो कोई पता नहीं चला. फिर मैंने अगले दिन 18-04-2023 को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करवाई मगर 18 दिन बीत जाने के बाद भी मेरी पत्नी का कोई पता नहीं चला. पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. फिर मैंने चित्तौड़गढ़ महिला थाने में भी मामला दर्ज करवाया.
जानकारी से पता चला कि मेरी पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति से शादी कर ली. जब हमारी शादी कोर्ट में पहले ही हो चुकी है तो बिना तलाक दिए किसी और व्यक्ति के साथ दोबारा शादी कैसे कर सकती है, यह नियम के विरुद्ध माना जाता है.
यह भी पढ़ें- छोटीसादड़ी पुलिस ने पांच लाख के गहने और 50 हजार की नकदी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पति ने बताया कि इस साजिश में कोई एक ऐसा बाबा है, जो तंतर-मंतर कर के महिला और लड़कियों को बहला फुसलाकर उनकी शादी करवाता है. इस लुटेरी दुल्हन के साथ तंतर मंतर वाले बाबा और कई के नाम सामने आना बाकी है. मैंने मेरी पत्नी पूजा अहीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला चित्तौड़गढ़ एसपी और महिला थाने में दर्ज करवाया.