Chittorgarh: सोमवार को सेतु मार्ग चामटी खेड़ा स्थित भरत बाग में मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. मेवाड़ महोत्सव संस्थान चित्तौड़गढ़ के सहसंयोजक शोभित जैन ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित भव्य नवरात्रि डांडिया महोत्सव में दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश के इन्दौर से लाई गई विशाल 13 फीट की प्रतिमा की स्थापना पं. सिद्धान्त शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती


साथ ही रात्रि 9 बजे रामद्वारा के संत दिग्विजय राम महाराज द्वारा मोली बंध खोल कर डांडिया पाण्डाल का उद्घाटन किया गया. संत दिग्विजयराम महाराज ने प्रवचन में कहा कि यह सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें नृत्य और भक्ति सम्मिलित है, इसके लिए मेवाड़ महोत्सव का भी साधुवाद किया.


कार्यक्रम में खेले गए प्रारम्भ में 5 अलग अलग पुरुष, महिलाऔर बच्चों की प्रतियोगिता हुई, जिसमें पुरुष वर्ग में कृष्ण बजाज, दीपक शर्मा, प्रियांशु जोशी, चेतन खत्री, मोहित चैबीसा, महिला वर्ग में तिथि शर्मा, भानुप्रिया साहू, अंजना कंवर, वैशाली मालू, तमन्ना भारद्वाज, बच्चों में मनस्वी, आस्था, प्रीति जैन, उमी शर्मा और प्रशान्त को संरक्षक दिलीप नन्दावत, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेन्द्र सिंह चुण्डावत और अनुराग त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया. 28 सितंबर को रात्रि आयोजित डांडिया में बच्चों की प्रिंस-प्रिंसेज विशेष वेशभूषा में जुनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होगी, जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.


Reporter: Deepak Vyas


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त


Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद