चित्तौड़गढ़ जिले के जालमपुरा पंचायत के खोर गांव में गायों में फैल रही लंम्पी बीमारी के निवारण के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. गांव के युवा और ग्रामीणों के जरिए जन सहयोग से आयुर्वेदिक दवा के लड्डू बनाकर आवारा घूम रहे गायों और बैलों को खिलाया जा रहा है.
Trending Photos
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के जालमपुरा पंचायत के खोर गांव में गायों में फैल रही लंम्पी बीमारी के निवारण के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. गांव के युवा और ग्रामीणों के जरिए जन सहयोग से आयुर्वेदिक दवा के लड्डू बनाकर आवारा घूम रहे गायों और बैलों को खिलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में यहां पिंडदान करने से कई पीढ़ियों को मिलती है मुक्ति, भगवान श्री राम ने भी किया था पूर्वजों का श्राद्ध
गांव की प्राचीन मान्यता के अनुसार पशुधन में महामारी से बचाव करने के लिए गांव में जोयडा बावजी के देवरे पर पूजा पाठ की जाती है. जिसके लिए शनिवार को ग्राम वासियों ने इकट्ठा होकर पंडित सत्यनारायण शर्मा के जरिए मंत्रोचार के साथ हवन -पूजा की. साथ ही लंपी बीमारी से गोरक्षा की प्रार्थना की. इसके बाद वहां से ढोल -नगाड़ों के साथ जोयड़ा बावजी की झंडी( नेजा) और प्रज्जवलित हवन वेदी पर धूप आदि रखकर पूरे गांव में घुमाया.
बता दें कि जोयड़ा बावजी के खोलन( चरणामृत) का छिड़काव किया गया. साथ ही झंडा यात्रा भी निकाली. जिसमें गांव की स्त्रियां नाचती गाती शामिल हुई. गांव के सभी खेड़ाखूट देवताओं को भी पूजा की गई. पूजा पाठ के बाद बेसहारा गायों के लिए लोंगो ने बढ़चढ़ कर दान दिया.
यह भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला ने आशिक के साथ बसाई जिंदगी, भीड़ के साथ पहुंचा पति उठा ले गया
इस अवसर पर गांव के तेजपाल सिंह शक्तावत महामंत्री जौहर स्मृति संस्थान, रामनारायण जाट ,लक्ष्मण सिंह ,शंकर सिंह, श्रवण सिंह रामनिवास गायरी, सुरेश शर्मा, देवराज जाट, विक्रम जाट, पदम सिंह नरेश जाट ,लोकेंद्र सिंह, मनीष वैष्णव रवि सिंह, जालम सिंह, किशोर जाट भगत सिंह जाट, राजदीप सिंह, शूरवीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, जगपाल सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश जटिया कालूराम डांगी, श्याम लाल मीणा सुखदेव जटिया, रूपसिंह, राजेंद्र सिंह छोटू सिंह ,दिलखुश जाट ,अनिल जाट, राजवीर सिंह सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.
Reporter: Deepak vyas