Kapasan: बंगाली समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकादश तम पूजा सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुई. शोभायात्रा निकाल मां काली की प्रतिमा का किया विसर्जन. आयोजन समिति के सदस्य डॉ. संजीव मण्डल ने बताया कि नगर के सेठ जी की बगीची में बगांली समाज द्वारा तीन दिवसीय एकादश तम मां काली पुजन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र में रहने वाले समस्त बंगाली समाज के सदस्यो ने शिरकत की, जिसमें महा आरती भजन किर्तन व जागरण का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बुधवार को दोपहर में प्रतिमा विसर्जन से पूर्व सभी ने मॉ काली को प्रसाद का भोग लगा कर बंगाली पद्वती से पूजा अचर्ना कर मां के मांग में सिंदुर लगाया गया. इसके बाद उस सिन्दुर से पुरूषों को तिलक लगाया गया. वहीं महिलाओं के गाल और मांग को पर सिन्दुर लगाया. इसके बाद परम्परानुसार बंगाल से आए पण्डित जी की उपस्थिति में महा आरती का आयोजन किया गया. ततपश्चात डिजे पर माता की विर्सजन यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी बंगाली परिवार के सदस्य नाचते-गाते चल रहे थे.


Reporter: Deepak Vyas


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


जयपुर में अब फूड सर्विस से लेकर रिसेप्शनिस्ट तक Robots कर रहे लोगों की सेवा, जानें..


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा