कपासन: नाता विवाह को लेकर हुई खूनी जंग, 1 की मौत 6 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372436

कपासन: नाता विवाह को लेकर हुई खूनी जंग, 1 की मौत 6 घायल

दो पक्षों के बीच नाता विवाह को लेकर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हुई और लाटी-भाटा जंग में एक की मौत और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. 

कपासन: नाता विवाह को लेकर हुई खूनी जंग, 1 की मौत 6 घायल

Kapasan: दो पक्षों के बीच नाता विवाह को लेकर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हुई और लाटी-भाटा जंग में एक की मौत और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह अरनिया बांध गांव में समाजिक कार्यक्रम में भाग लेने आए थाना क्षेत्र के गांव कास्या खुर्द के लोगों ने नाता विवाह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर अरनिया बांध के दूसरे पक्ष के साथ गाली-गलोच कर लाठी-भाटा और सरियों से हमला कर दिया. 

इससे अरनिया बांध निवासी वृ़द्ध छोगा लाल पिता हजारी जटीया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके तीनों पुत्र प्रकाश जगदीष और हिरालाल गंभीर घायल हो गए. इधर, हमलावर पक्ष मदन लाल पिता राजेष्वर लाल निवासी कास्याखुर्द, रकम पुरा निवासी सोहन लाल पिता मगनीराम और भैरू लाल पिता कालु लाल निवासी कास्या गंभीर घायल हो गए. 

सूचना पर डिएसपी गीता चैघरी एसआई सीताराम खोईवाल एएसआई विक्रम सिह भवानी सिह मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर मौके से साक्ष जुटा शव को कब्जे में लेकर कपासन चिकित्सालय पहुंचाया. 

डिएसपी गीता चैघरी ने बताया कि इस गांव अरनिया में नाता विवाह की रंजिस के चलते दो पक्षो में विवाद के बाद लडाई झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमे मौके पर एक व्यक्ति छोगा लाल पुत्र हजारी लाल जटीया की मौत हो गई, जबकी 6 जने गंभीर घायल हो गए, जिनका कपासन चिकित्सालय में इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने लगभग पांच जनों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है. 

बताया गया कि मृतक छोगा लालकी भाणजी टंमु की पुत्री का विवाह सुरपुर के मालखेडा गांव में करवाया था, जिसकी जगह मृतक की पुत्री लक्ष्मी नाते चली गई थी. इसका सामाजिक फैसला भी हो चुका था, लेकिन आज अरनिया बांध में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने आए कास्या खुर्द के लोगों ने मृतक के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें छोगा लाल की मौत हो गई. 

Reporter- Deepak Vyas 

यह भी पढ़ेंः 

Aaj Ka Rashifal : नवरात्रि पर आज मां कुष्मांडा तुला पर बरसाएंगी खुशियां

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

Trending news