चित्तौड़गढ़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने राष्ट्रीय बजरंग दल के चार सालपूरे होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल नगर शाखा ने स्थापना दिवस का आयोजन किया.
Trending Photos
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने राष्ट्रीय बजरंग दल के चार सालपूरे होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल नगर शाखा ने स्थापना दिवस का आयोजन किया. आयोजन में शामिल हुए नगर उपाध्यक्ष राहुल माली ने बताया, हजारेश्वर महादेव मंदिर में परशुराम मित्र मंडल के जरिए भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हजारेश्वर महादेव मंदिर में महंत चंद्र भारती महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित किया. राष्ट्रीय महिला परिषद विभाग अध्यक्ष इंद्रा सुखवाल ने सत्संग मंडली का भगवा और ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत माली ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के स्थापना के दो साल में हमने अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व राष्ट्रव्यापी संगठन संपूर्ण भारत के सभी प्रांतों सहित नेपाल तक पहुंचा दिया. हिन्दू समाज के लिए सर्व प्रथम अयोध्या में, 1992 के बाद दूसरी सबसे बड़ी कारसेवा की. जिसके परिणाम स्वरूप आज राम लला का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है. कोरोना काल जैसी महामारी में करोड़ों लोगों के भोजन व परिवहन की व्यवस्था में संगठन अग्रिम पंक्ति में रहा. आदिवासी, नक्सली इलाकों में जनजागरण अभियान चला कर लाखों हिंदुओ को धर्मान्तरण से बचाया गया. चित्तौड़ जिले में भी महामारी के समय राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगियों ने प्रण लिया हमारे होते हुए, हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे और पचास हजार से अधिक भोजन पैकट का वितरण किया. पिछले साल हिंदुस्तान जिंक के अवेध जल दोहन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया फिर भी कार्यकर्ता संगठित होकर 7 दिन तक सत्याग्रह अनशन किया गया
हिन्दू हितों के लिऐ हम हमेशा लड़ते रहेंगे और देश को आतंकवाद मुक्त बना कर रहेंगे. राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, सनातन धर्म संस्कृति राष्ट्र के लिऐ हम अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं रहेंगे.
कार्यक्रम में उद्योगपति हरीश ईनाणी, शिवप्रकाश लोढ़ा, लोकेश साहू, अंकित कुमावत, लोकेश सोनी, हिमांशु जैन, सोनू सुथार, राजेश सुथार, मनीष वैष्णव, कुलदीप, रोहित माली, महेश, सागर सोनी, कुलदीप जागेटिया, गोपाल सूर्या, पुनित चपलोत, सोमेश छीपा, लोकेश शर्मा, हर्षित, हितेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter: Deepak Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें