अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया है.
Trending Photos
Nimbahera: अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया है.
चित्तौड़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत निम्बाहेड़ा थानाधिकारी कैलाश चन्द सोनी के सुपरविजन में गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश, अशोक, दिनेश सिहाग द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के विरुद्ध निगरानी रखी जा रही थी.
टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने काली टीशर्ट पहन रखी है, जो हुडको कॉलोनी में तिराहे पर खड़ा है और हथियारों की खरीद फरोख्त करने की संभावना है, जिसके पास अवैध हथियार होने की सम्भावना है. सूचना विश्वसनीय होने पर टीम द्वारा बताए अनुसार एक व्यक्ति हुड़को कॉलोनी तिराया पर खड़ा मिला जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा.
जिसे जाप्ता द्वारा घेरा दे रोक नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम ओसामा उर्फ उसाम पुत्र रशीद खान पठान निवासी रज्जा कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली होना बताया, जिसको पुलिस जाब्ता को देखकर भागने का कारण पुछा तो कोई जवाब नही दे पाया, जिस पर उक्त व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पहनी हुई जीन्स के अन्दर कमर के पास एक देशी कट्टा पिस्टल नुमा व जिंस की दाहिनी जेब में एक जिन्दा राउण्ड मिला.
जिनके बारे में पुछताछ करने पर हथियार अवैध होने से मौके पर अवैध पिस्तोल मय कारतूस बरामद किया गया. प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार शुदा आरोपित ओसाम से अवैध हथियार व राउण्ड के बारे में पूछताछ जारी है.
Report- Deepak Vyas
यह भी पढ़ें- फेसबुक पर कमेंट्स की बात को लेकर लाठियों से पीटा, गुस्साएं लोगों वे किया ये काम
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें