ट्रेन में केबिल काटने और चोरी करने के चार साल से फरार वारंटी को RPF ने निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Nimbahera: ट्रेन में केबिल काटने और चोरी करने के चार साल से फरार वारंटी को RPF ने निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी के साथ उसके दो छोटे बच्चे थे, जिन्हें चाइल्ड लाइन के जरिए बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. CWC ने बच्चों को संरक्षण दिया और पिता के कहने पर बच्चों की बुआ को सूचना दी.
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह ही चाइल्ड लाइन के जरिए RPF दो बच्चों को लेकर आई. दोनों बच्चे सगे भाई-बहन हैं. लड़की छह साल की और लड़का चार साल का है. RPF ने बच्चों के पिता को निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन से आज सुबह ही गिरफ्तार किया है.
अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि RPF आरोपी को अजमेर कोर्ट लेकर गई, जहां पिता से बात करने के बाद बच्चों की बुआ को सूचना दी गई. बुआ के आने के बाद ही बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाएगा. दोनों बच्चे अलग-अलग जगहों पर जाकर भीख मांगते हैं और नीमच के रहने वाले हैं.
RPF थानाधिकारी नाथूराम जाट ने बताया कि 2019 में रेलवे में आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. आरोपी ने ट्रेन में केबिल काट दी थी और चोरी की. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और उसकी जमानत हो गई थी.
फिर कोर्ट में पेशी में नहीं आने पर कोर्ट से उसके नाम पर वारंट निकाला गया. आरोपी तब से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. अलग-अलग जिलों में घूमने के कारण पकड़ में नहीं आया. आज निंबाहेड़ा में ट्रैक हुआ, तो गिरफ्तार किया गया. उस समय उसके साथ उसके दोनों बच्चे थे. पत्नी छोड़ चुकी थी इसलिए बच्चों को CWC के सदस्य मंजू जैन और सीमा भारती के सामने पेश किया गया.
Reporter- Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti : चाणक्य की 5 कड़वी बातें मान ली तो, इतना सफल होंगे की दुश्मन भी पीछे पीछे घूमेंगे
Aaj Ka Rashifal : सिंह-मेष की समाज में बढ़ेगी इज्जत, कन्या को लव मेट और धनु को मिलेगी खुशखबरी