Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2472070
photoDetails1rajasthan

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में जरूर करें इन 5 ऐतिहासिक किलों की सैर

Travel story: राजस्थान अपने समृद्ध इतिहास और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए पूरी दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. देश का सबसे बड़ा किला भी राजस्थान में ही है. ऐसे में अगर आप छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो चित्तौड़गढ़ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. 

रणकपुर मंदिर

1/5
रणकपुर मंदिर

चित्तौड़गढ़ से कुछ दूरी पर  रणकपुर मंदिर है, जो जैन मंदिर है. इस मंदिर में 1444 खंभे हैं.   

कालिका माता मंदिर

2/5
कालिका माता मंदिर

चित्तौड़गढ़ किले के अंदर एक पुराना मंदिर है, जो कालिका माता का है, जो शक्ति की देवी हैं. मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सरल और सुंदर है. 

विजय स्तंभ

3/5
विजय स्तंभ

चित्तौड़गढ़ किले के अंदर एक विशाल स्तंभ है, जिसको विजय स्तंभ कहते हैं, जो महाराणा कुंभा द्वारा 1440 में मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को हराने के उपलक्ष्य में बनवाया गया था. इसकी ऊंचाई 92 फीट है.

पद्मिनी महल

4/5
पद्मिनी महल

चित्तौड़गढ़ किले के अंदर पद्मिनी महल है. यह महल रानी पद्मिनी के नाम से जाना जाता है. रानी पद्मिनी की सुंदरता और शौर्य की कहानियां काफी फेमस हैं. 

राजपूत शौर्य का प्रतीक

5/5
राजपूत शौर्य का प्रतीक

चित्तौड़गढ़ किला  भारत का सबसे बड़ा चित्तौड़गढ़ किला है, जो  राजपूत शौर्य का प्रतीक माना जाता है. यहां पर कई सारे युद्ध हुए हैं. इस किले के अंदर कई महल, मंदिर और इमारतें हैं.