Trending Photos
चित्तौड़गढ़ : भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग सांवलियाजी में हुआ शुरू. प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन व प्रथम सत्र भाजपा के प्रदेशध्यक्ष सतीश पूनिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. मंचासीन अतिथि के रूप में विस्तारक योजना के समन्वयक व भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, विस्तारक योजना के प्रदेश संयोजक राजेश गुर्जर तथा भाजपा के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गौतम दक थे. सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र के अतिथियों के द्वारा मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया.
प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र का संचालन जयपुर संभाग के विस्तारक प्रभारी डॉ. मिथिलेश गौतम ने किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा की वैचारिक यात्रा जनसंघ से प्रारंभ होकर आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में विकसित हुई है. इस पार्टी को अजेय बनाने के लिए विस्तारक योजना की बड़ी भूमिका रही है. विस्तारक का काम मजबूती के साथ पार्टी को विकसित करना व स्थायित्व प्रदान करना है. हमें विस्तारकों को बहुआयामी करना रहता है. साथ ही पूनिया ने भाजपा के इतिहास विकास को सबके सामने रखा.
ये भी पढ़ें- बीयर बेचो इतने पैसे आएंगे की गिनती नहीं हो सकेगी - खाचरियावास
विस्तारक प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना योजना के प्रदेश संयोजक गुर्जर ने प्रस्तुत की. जिलाध्यक्ष गौतम दक ने संबोधित करते हुए बताया कि नंद गांव में आयोजित हुए प्रशिक्षण वर्ग में कुल 113 विस्तारकों ने भाग लिया. जिसमें से 86 विधानसभाओं में विस्तारक पूर्व में लगा दिए गए व दूसरे चरण में प्रशिक्षण वर्ग में 65 विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग सांवलियाजी में किया जा रहा है. यह सभी विस्तारक अपने गृह जिले को छोड़कर अन्यत्र विधानसभा में फुल टाइमर के रूप में पार्टी को मजबूत करने के लिए आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव तक कार्य करेंगे.
इस योजना को विशेष रूप से सभी संभागों में योजना के संभाग प्रभारी देख रहे हैं. जिनमें उदयपुर संभाग प्रभारी सोहन लाल आंजना, अजमेर संभाग प्रभारी राजेश गुर्जर, जयपुर संभाग प्रभारी डॉ. मिथिलेश गौतम, भरतपुर संभाग प्रभारी राजवीर सिंह, बीकानेर संभाग प्रभारी प्रमोद कुमार, जोधपुर संभाग प्रभारी अनंत राम बिश्नोई तथा कोटा संभाग प्रभारी गौरव शर्मा कार्य करेंगे. भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर शर्मा प्रशिक्षण वर्ग में 2 दिन तक मौजूद रहेंगे. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कई सत्रों में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सदस्य भैरूलाल सोनी, विजय सिंह चौहान, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, भाजपा कार्यकर्ता रमेश गुर्जर, पंकज जारोली, कंवर लाल गुर्जर, रमेश वैष्णव सहित भाजपाई सहयोग कर रहे हैं.
सतीश पूनिया ने किए श्री सांवलिया सेठ के दर्शन. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंदिर में परंपरा के अनुसार ओसरा पुजारी गोपाल दास वैष्णव ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत, तुलसी पत्र, उपरना तथा भगवान का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया. पूनिया ने ठाकुरजी के दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख शांति व अमन चैन के लिए प्रार्थना की.