चिकसी में रोड लेवलिंग मशीन ने बच्ची को कुचला, 11 लाख मुआवजे लेने के बाद खुला जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212792

चिकसी में रोड लेवलिंग मशीन ने बच्ची को कुचला, 11 लाख मुआवजे लेने के बाद खुला जाम

 जिले के चिकसी पंचायत मुख्यालय पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे रोड बन रहा था उस समय रोड निर्माण के लिए चल रही लेवलिंग मशीन के नीचे आ जाने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चे का पैर टूट गया.

चिकसी में रोड लेवलिंग मशीन ने बच्ची को कुचला, 11 लाख मुआवजे लेने के बाद खुला जाम

शंभूपुरा: जिले के चिकसी पंचायत मुख्यालय पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे रोड बन रहा था उस समय रोड निर्माण के लिए चल रही लेवलिंग मशीन के नीचे आ जाने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चे का पैर टूट गया. जानकारी देते हुए सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि यहां रोड निर्माण कार्य चल रहा था, जिस समय लेवलिंग मशीन पीछे लेते समय चालक द्वारा ध्यान नहीं देने के चलते लीलावती उर्फ लक्षिता (5) पिता जोरावर सिंह निवासी नारायण पूरा, उदयपुर जो कि चिकसी में अपनी चचेरी बहन के यही पिछले 3 साल से रह रही, मशीन पीछे लेते समय नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, मृतका के साथ भांजे जयवीर (15) पिता ईश्वर सिंह निवासी चिकसी जिसको भी मशीन ने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, बच्चे का पैर फेक्चर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक लेकर खेत पर पिताजी के लिए रोटी लेकर जा रहे थे जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद स्थानीय सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे.

प्रशासन और ग्रामीणों के बीच समझौता के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू, शंभूपुरा सरपंच अजय चौधरी, चिकसी उपसरपंच इंदरमल गुर्जर, बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, हीरालाल कुमावत, एडवोकेट महेंद्रसिंह सोलंकी सहित डिप्टी भदेसर, तहसीलदार, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह, शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर, चौकी प्रभारी जगबीर सिंह, भदेसर थानाधिकारी सज्जन सिंह और प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

सावा चौकी प्रभारी एएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि करीब 4 घंटे तक समझौते का दौर चला, जिसके बाद ठेका कम्पनी उदयपुर द्वारा मृतका व घायल के परिजनों को 11 लाख रुपये देने की बात पर समझौता हुआ. जिसके बाद शंभूपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपर्द किया गया.

Reporter- deepak vyas

Trending news