Tension In Borabas: गुर्जर युवक की हत्या के बाद तनाव, गुस्साई भीड़ ने रोजवेज बस को फूंका
Advertisement

Tension In Borabas: गुर्जर युवक की हत्या के बाद तनाव, गुस्साई भीड़ ने रोजवेज बस को फूंका

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में युवक की हत्या के मामले को लेकर गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग के बीच बोराबास में जाम लगा दिया और फिर कोटा से रावतभाटा आ रही रोडवेज़ बस को फूंक दिया गया.

Tension In Borabas: गुर्जर युवक की हत्या के बाद तनाव, गुस्साई भीड़ ने रोजवेज बस को फूंका

Tension In Borabas: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में युवक की हत्या के मामले को लेकर गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग के बीच बोराबास में जाम लगा दिया और फिर कोटा से रावतभाटा आ रही रोडवेज़ बस को फूंक दिया गया. इस दौरान बस में बैठी  सवारियों और चालक-परिचालक से मारपीट भी की गयी है.

ये भी पढ़ें: Karauli Riots Update: करौली में तूफान के बाद की शान्ति, एक पार्षद की तलाश में पुलिस, इन्टरनेट 7 अप्रैल तक बन्द

आपको बता दें कि एक दिन पहले गुर्जर समाज के देवा गुर्जर की हत्या हुई थी. दरअसल  कल  रावतभाटा में गैंगवार हमले में एक युवक की हत्या हो गई थी. एक दर्जन हथियार बंद हमलावरों ने देवा गुर्जर नाम के शख्स पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी राजस्थान में तपती गर्मी के बीच पानी की किल्लत, वाटर ट्रेन बुझाएगी प्यास

हमले में मारा गया युवक कोटा जिले के बोरावास का रहने वाला था, जो परमाणु बिजलीघर में ठेकेदारी का काम करता था.  सोमवार शाम को देवा गुर्जर कोटा बैरियर चौराहे पर एक सैलून में शेव करवाने आया था. जहां दो कारों में सवार होकर आए 10 से 12 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था. घायल देवा गुर्जर को कोटा रैफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. रावतभाटा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news