सूफी संत अशरफ़ी के निवास पर हिंदुस्तान के सूफी संत हज़रत मखदुम अशरफ जहांगीर रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मनाया गया. इस दौरान उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया.
Trending Photos
Chittorgarh: मेवाड़ के सूफी संत अशरफ़ी के निवास पर हिंदुस्तान के सूफी संत हज़रत मखदुम अशरफ जहांगीर रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मनाया गया. मौलाना मोहम्मद जुनेद अशरफी ने बताया कि सज्जादा नशीन मोहम्मद युसुफ अशरफी और शहर क़ाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती की सरपरस्ती, सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी की सदारत में महफ़िले मिलाद शरीफ और तक़रीर का आयोजन हुआ, नातख्वां जुनेद बरकाती, सरदार अहमद (शोएब) अशरफ़ी, मोहम्मद सलीम अशरफ़ी ने नातिया कलाम पेश किये साथ ही हिंदुस्तान के मशहूर ख़तीब मौलाना मोहम्मद ज़ुबैर अशरफ अल अज़हरी ने मखदुम पाक की जीवनी बताते हुए कहा कि मखदुम पाक ने अपनी पूरी जीवनी मोहब्बत की शिक्षा दी. उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया और कहा मखदुम पाक का संदेश मोहब्बत है और आपके आस्ताने पर यह संदेश ग्रहण करने वालो की भीड़ उमड़ती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के 2 साल बाद फिर दौड़ेगी शाही ट्रेन, पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को मिली हरी झंडी
हाफिज सरदार अहमद ने बताया कि 27 अगस्त शनिवार सुबह 10 बजे कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मौलाना अब्दुर रशिद बरकाती, मौलाना ख़लील बरकाती, कारी फ़ैज़ अहमद, शम्सुल हसन, मौलाना शमशाद, मौलाना रईस, मुफ़्ती उसमान अशरफी ने क़ुरान की तिलावत की सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफ़ी ने दरूद ताज पढ़ी. सज्जादानशीन मोहम्मद यूसुफ अशरफ़ी ने शिजरा ए अशरफिया पढ़ा शहर क़ाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी और मौलाना मोहम्मद जुनेद अशरफ़ी ने अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन की दुआ की. इस मौक़े पर मो.उस्मान छिपा, अब्दुल हमीद मंसूरी, मोहसिन खान, वाहिद खान, अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसूल अशरफी व सेकेट्री यासीन अशरफी गोस मोहम्मद (शेरू पार्षद) मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी, अतीकुर्रहमान, अब्दुल समी, मोहम्मद यूसुफ छिपा, रमज़ान शेख़, मोहसिन अशरफ़ी, आरिफ वकील, शब्बीर वकील, सलमान अशरफ़ी, इरशाद शेख़ मोहम्मद रफ़ीक़ शेख़ सहित कई अकीदतमंद मौजूद थे.
Reporter- Deepak Vyas