चित्तौड़गढ़ के सबसे बड़े गंभीरी बांध पर पानी की आवक जारी, खोले गए 4 बड़े और 6 छोटे गेट
कृषि सिंचाई के क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा गंभीरी बांध जहां लबालब होने के साथ ही छलकने से जिलेवासियों में खुशियों की लहर है. वहीं बांध पर पानी की आवक निरंतर जारी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
Chittorgarh: कृषि सिंचाई के क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा गंभीरी बांध जहां लबालब होने के साथ ही छलकने से जिलेवासियों में खुशियों की लहर है. वहीं बांध पर पानी की आवक निरंतर जारी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
इरिगेशन विभाग के जेईएन राजेश गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते गंभीरी बांध पर भी लगातार पानी की आवाक जारी है, जिसके चलते देर रात्रि से ही बांध के ओर गेट खुलना शुरू हुआ और मंगलवार सुबह तक को 4 बड़े गेट 2 मीटर तक ओर 6 गेट पूरे खोल कर भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है जिससे बांध पर पानी का संतुलन बना रहे. बांध के गेट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे, वहीं जिले भर में हर्ष की लहर है.
यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया
गौरतलब है कि राजस्थान में तेज बरसात का दौर जारी है जिस वजह से क्षेत्र में लगातार भारी बरसात हो रही है. वहीं इस बरसात से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं क्षेत्र के जितने भी बांध है, वो भी लबालब हो गए हैं और प्रदेश के सभी बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है.
Reporter: Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल