राजस्थान ( Rajasthan ) के चित्तौड़गढ़ ( Chittorgarh ) में रतन सोनी ( Ratan Soni ) नाम के हिंदूवादी नेता की मौत के मामले में शहर के लोगों में आक्रोश है. पथराव की खबरें भी सामने आ रही है.
Trending Photos
Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद शहर में तनाव का हाल है. हत्या के चौबीस घंटे के भीतर शहर में एक बार फिर से पथराव की खबर भी सामने आ रही है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बढ़ा ली है. ताकि दोनों समुदायों के बीच किसी भी प्रकार का तनाव बढ़ने से रोका जा सके. इलाके में धारा 144 भी लगाई गई है.
बताया जा रहा है कि कच्ची बस्ती का रहने वाला रतन सोनी नाम का युवक एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. इसी दौरान उस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. युवक अकेला था और हमलावर 3-4 लोग साथ थे. सिर पर चोट आने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को वहां से उदयपुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में रतन सोनी की मौत हो गई. जिसके बाद हिंदू पक्ष के हजारों लोगों ने रात के समय ही प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में लोग शहर के प्रमुख चौराहे पर जुटे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
वीडियो देखें:-
इलाके में धारा 144 होने के बावजूद लोगों ने प्रदर्शन किया. बीजेपी के सांसद और विधायक ने भी धारा-144 का उल्लंघन कर धरना दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया. इधर पुलिस का कहना है कि मृतक रतन सोनी और दूसरे पक्ष के लोग साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी मुद्दे पर आपसी कहासुनी हो गई. रतन ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया था. जिससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में रतन के सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई.
रिपोर्टर- दीपक व्यास
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें