सरदारशहर: बुर्के में निकली महिलाओं ने मांगे वोट, वार्ड 32 में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीरा खान के पक्ष में मतदान करने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1454802

सरदारशहर: बुर्के में निकली महिलाओं ने मांगे वोट, वार्ड 32 में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीरा खान के पक्ष में मतदान करने की अपील

सरदारशहर में 25 नवंबर को नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में उपचुनाव होना है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही लगातार इस वार्ड में जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

महिलाओं ने मांगे वोट.

Churu News: सरदारशहर में 5 दिसंबर को विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन उससे पहले 25 नवंबर को नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में उपचुनाव होना है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही लगातार इस वार्ड में जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि दिवंगत पार्षद अब्दुल रहमान के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. जिसके कारण 25 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव होना है.

25 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव

आज दिनभर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, प्रत्याशी समीरा खान, पार्षद मुंशीसाह भाटी, मनोनीत पार्षद नवाब खान, भज्जु ठेकेदार, जीतूसिंह हाडा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के महिला और पुरुष कार्यकर्ता वार्ड 32 के घर घर पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी समीरा खान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मतदाताओं से संपर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 

कांग्रेस प्रत्याशी समीरा खान के पक्ष में मतदान करने की अपील 

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी समीरा खान के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है और उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी समस्याएं हैं उनको लेकर वार्ड वासियों से वादा किया जा रहा है कि आने वाले 6 महीने में प्राथमिकता से उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. वहीं प्रत्याशी समीरा खान ने कहां की अगर वार्ड की जनता उन्हें जीताती है तो उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सभी सरकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें- सरदारशहर उपचुनाव: होम वोटिंग के लिए कलेक्टर और पर्यवेक्षक ने लिया जायजा, कल से मतदान शुरू

सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा के प्रति योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा इस वार्ड का महिला वर्ग शिक्षित हो सके. उन्होंने कहा इसके साथ ही वार्ड में पानी निकासी, सफाई जैसी समस्याओं को भी दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. आपको बता दें कि भाजपा ने इस सीट पर जहां अब्दुल रहमान की धर्मपत्नी नसीम बानो को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब खां की पुत्रवधू समीरा खान मैदान में है.

Reporter-Gopal Kanwar

Trending news