Churu: जिले के तारानगर तहसील के ददरेवा गांव के खेत में काम कर रहे युवक का पोटाश से चेहरा झुलसा. दरअसल इन दिनों खेतों में खड़ी फसल की पक्षियों और जानवरों से सुरक्षा के लिए किसान पोटाश से देशी जुगाड़ कर एक तमंचा जैसा यंत्र बनाकर पोटाश भर कर धमाके करते है, जिससे जानवर और पक्षी तेज आवाज के कारण खेतों से दूर भाग जाते है और खेत मे नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- चूरू में लामबंद हुए LIC एजेंट, 25 मांगों को लेकर धरने पर बैठे, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


इसी दौरान सतवीर नाम का एक मजदूर खेत में काम करते वक्त पक्षियों से बाजरे की फसल को बचाने के पोटाश भर रहा था तो अचानक पोटाश फटने धमाका हुआ. धमाके में युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. सतवीर की मां रुकमा सतवीर को तारानगर अस्पताल लेकर आई. जहां चिकित्सकों ने सतवीर को प्राथमिक उपचार कर चूरू रेफर कर दिया. चूरू के डीबी अस्पताल में सतवीर को इलाज के लिए लाया गया. डीबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हाईसेंटर रेफर कर दिया गया है.


Reporter: Gopal Kanwar


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार