Trending Photos
Churu: चूरू के तारानगर में एसएफआई के बैनर तले युवाओं ने रक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर, अग्निपथ योजना के अनुसार अल्प समय के लिए भर्ती का विरोध किया. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्थाई रोजगार एवं भर्ती परीक्षा सहित सेना भर्ती नहीं होने की मांगों को लेकर रक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. युवाओं की मांग है कि लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया नहीं हो रही है, जिसे सरकार जल्द से जल्द करवायें, हाल ही में सरकार ने सेना में अल्पकालीन भर्ती कराने का जो निर्णय लिया गया है,वह कतई सही नहीं हैं. इस तरह की योजना सेना जैसे प्रतिष्ठान को तबाह करने एवं हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है. सेना में पहले की तरह ही भर्ती परीक्षा करवाई जाए, इस तरह की भर्ती परीक्षा से छात्रों को हताशा और निराशा की ओर धकेला जा रहा हैं. ज्ञापन में मांग की गई है कि अग्नीपथ योजना को सरकार बिना शर्त तुरंत प्रभाव से वापस लें और सेना भर्ती रैली को पूर्व भर्तियों की तर्ज पर जल्द आयोजित करें, वायु एवं जल सेना में पूर्व में जो भर्तियां कि गई उन्हें जल्द पूरा करें तथा थल सेना में लिखित परीक्षा करवाएं. ज्ञापन देने से पहले सैकड़ों युवाओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया. केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई जगहों पर युवाओं कि ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं.
Reporter - Gopal Kanwar
यह भी पढ़ें - अजमेर में कांग्रेस ने BJP पर संविधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
अपने जिलें की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें