दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. वहीं, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 बाइक और एक चेचिस भी बरामद की है. साथ ही एक देसी कट्टा भी पुलिस को आरोपियों से मिला है.
Trending Photos
Dausa: राजस्थान के दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. वहीं, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 बाइक और एक चेचिस भी बरामद की है. साथ ही एक देसी कट्टा भी पुलिस को आरोपियों से मिला है.
दौसा कोतवाली के थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरों पर निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान दो शातिर वाहन चोर रिंकू मटवास वह छोटे लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया, जब इनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों की निशान देही पर चोरी की 15 बाइक और एक बाइक का चेचिस बरामद किया गया. आरोपी चोरी के बाद वहानों को कुए और खेतो में झाड़ियों में छिपा देते थे. आरोपी अपने मौज शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं, बाइक चुराकर उसे तीन से पांच हजार रुपये में बेच देते थे.
यह भी पढे़ंः पुलिस आजम खान की भैंस और राठौड़ साहब का चार्ली ढूंढ सकती है, लेकिन हमारी लापता बच्चियों नहीं ढूंढ सकी- अशोक लाहोटी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों ही वाहन चोर शातिर बदमाश है. छोटे लाल मीणा भरतपुर जिले के वेर थाना क्षेत्र के टूण्डपुरा गांव का निवासी है और इस पर जयपुर , दौसा ,भरतपुर , अलवर जिले के थाना क्षेत्रों में कुल 26 प्रकरण दर्ज हैं. पूर्व में छोटे लाल मीणा महवा थाने से हुई पुलिस की गाड़ी चोरी के मामले में भी शामिल रहा था और उसे चोरी के बाद आरोपियों द्वारा आग के हवाले भी कर दिया गया था. आरोपी छोटे लाल मीणा दौसा जिले के महुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
वहीं, आरोपी रिंकू मटवास दौसा के लवाण थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर भी दौसा और जयपुर जिले के अलग-अलग थानों में 14 प्रकरण दर्ज हैं. दोनों ही हिस्ट्रीशीटर आरोपी शातिर बदमाश है और पिछले लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वाहन चोर-चोरी करने से पहले पूरी तरह निगरानी कर रेकी करते हैं. उसके बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और वाहन चोरी के बाद व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर मॉडल और कंडीशन के हिसाब से सौदा करते हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों की बाइक चुराते थे और बाइक बेचकर उस पैसे से मौज-मस्ती करते थे लेकिन अब पुलिस ने दोनों ही शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर आरोपी रिंकू और छोटेलाल को सलाखों के पीछे धकेल दिया है. साथ हीं, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
Reporter- Laxmi Sharma