Dausa news: किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा पर, इस लिए की 21 लाख रुपए देने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1674914

Dausa news: किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा पर, इस लिए की 21 लाख रुपए देने की घोषणा

Dausa news: ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जहां 21 सौ महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचती गाती हुई चली तो वही 500 ध्वज पताका ने शहर को केसरिया मय बना दिया मंगल कलश यात्रा.

Dausa news: किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा पर, इस लिए की 21 लाख रुपए देने की घोषणा

Dausa news: दौसा जिला मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जहां 21 सौ महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचती गाती हुई चली तो वही 500 ध्वज पताका ने शहर को केसरिया मय बना दिया मंगल कलश यात्रा और शोभा यात्रा के दौरान दो हाथी, 21 घोड़ी और 51 जीवंत झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के आगरा रोड, गांधी तिराहा, लालसोट रोड, से बरकत स्टेचू, गुप्तेश्वर सर्किल व जिला अस्पताल के समीप होते हुए चाणक्य छात्रावास पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तादाद में पुलिस के जवान तैनात रहे.

यात्रा के स्वागत में लोगों ने जगह-जगह तोरण द्वार लगाए करीब 101 तोरणद्वार से शोभायात्रा का स्वागत किया गया तो करीब 5 दर्जन जगहों पर पुष्प वर्षा और ठंडे पेय पदार्थ पिलाकर लोगों ने भव्य स्वागत किया नागौरी पुलिया पर मुस्लिम समाज द्वारा भाईचारे का संदेश देते हुए भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई तो वही यात्रा में शामिल लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान जिला मुख्यालय का नजारा मथुरा काशी अयोध्या जैसा दिखाई दिया केसरिया पताकाएँ हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी.

ये भी पढ़ें- Mann ki Baat: ब्यावर में 8 शक्ति बूथ केंद्रों पर 100 वें एपिसोड का प्रसारण, ये अनोखा पर्व सा बन गया है- भाजपाई

यात्रा के समापन में राजस्थान खादी ग्रामोधोग बोर्ड के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा , सांसद किरोड़ी लाल मीणा , पूर्व विधायक शंकर शर्मा सहित बड़ी तादाद में ब्राह्मण समाज के नेता और पदाधिकारी पहुंचे जिन्होंने समाज के उत्थान को लेकर अपनी अपनी बातें कहीं तो वही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने चाणक्य छात्रावास के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की इस पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया और आभार जताया किरोड़ी ने कहा आगे भी उनकी जहां भी जरूरत हो वह बताएं वह हमेशा उनके साथ खड़े हुए मिलेंगे.

Trending news