Dausa news: लालसोट मंडी में समर्थन, मूल्य पर खरीद नहीं होने पर पर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1720600

Dausa news: लालसोट मंडी में समर्थन, मूल्य पर खरीद नहीं होने पर पर किया प्रदर्शन

लालसोट मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र बंद होने से किसान आक्रोशि, मंडी गेट बंद कर किसानों ने की नारेबाजी, वहीं व्यापारी भी आये किसानों के विरोध में कहा खरीद केंद्र को करे अन्यत्र स्थापित मंडी में आय दिन होती चोरी की घटना सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर उठता है पैसा

 

Dausa news: लालसोट मंडी में समर्थन, मूल्य पर खरीद नहीं होने पर पर किया प्रदर्शन

Dausa news: दौसा के लालसोट में स्थित कृषि उपज मंडी में किसान और व्यापारी आमने-सामने हो गए किसान जब समर्थन मूल्य केंद्र पर माल बेचने के लिए पहुंचे तो समर्थन मूल्य केंद्र बंद मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और मंडी का मुख्य दरवाजा बंद कर किसानों ने जमकर नारेबाजी की किसानों का कहना है पिछले 15 दिन से केंद्र पर खरीद नहीं हो रही कल उन्हें सूचना मिली कि आज से मंडी में फिर से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी जिसके चलते वह अपना माल लेकर मंडी पहुंचे हैं. 

लेकिन यहां खरीद शुरू नहीं की गई वही मंडी व्यापारी भी किसानों के विरोध में खड़े हुए दिखाई दिए व्यापारियों का कहना है समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को या तो अन्यत्र स्थापित करें या फिर पूरी मंडी क्रय विक्रय के सुपुर्द कर दे हम हमारी दुकानों की चाबियां मंडी प्रशासन को सौंप देंगे व्यापारियों का आरोप है मंडी में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है जब संदिग्ध लोग मंडी में घूमते दिखाई देते हैं तो जवाब होता है वह समर्थन मूल्य केंद्र पर माल बेचने आए हैं, ऐसे में यह पता नहीं चल पाता कौन सही है. 

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल करेंगे राजस्थान में बड़ी रैलियां, सचिन पायलट को दी फिर ये सलाह

कौन गलत है साथ ही मंडी प्रशासन पर भी व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर यहां पैसा आता है और उसे उठा भी लिया जाता है लेकिन मंडी परिसर में कोई चौकीदार दिखाई नहीं देता ऐसे में सवाल यह है कि वह पैसा कहां जा रहा है वही किसानों का आरोप है मंडी परिसर में किसानों के माल रखने के लिए जो डोम बनाए गए हैं उन पर भी व्यापारियों का कब्जा है, ऐसे में किसानों की मांग है कि दोनों में से व्यापारियों का माल हटवाया जाए ताकि किसान वहां अपना माल रख सके वहीं व्यापारियों कहना है.

यह जो माल डोंबे रखा है. वह भी किसानों का ही है एक तरफ किसान समर्थन मूल्य पर फिर से शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने भी चेतावनी दी है अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह भी मंडी बंद कर आंदोलन करेंगे वही जब इस मामले को लेकर मंडी सचिव से बात की गई तो उनका कहना है दोनों की समझाइस कर समाधान का कोई रास्ता निकाला जाएगा ताकि मंडी सुचारू चल सके.

Trending news