मंडावरी में डकैती और फायरिंग में फरार पांच और आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में हैं केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1451579

मंडावरी में डकैती और फायरिंग में फरार पांच और आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में हैं केस दर्ज

 जिले के मंडावरी में डकैती और फायरिंग की घटना के प्रकरण में पुलिस ने 5 और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 10 हो गई है. पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है और इनके खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थानों दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

मंडावरी में डकैती और फायरिंग में फरार पांच और आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में हैं केस दर्ज

दौसा: जिले के मंडावरी में डकैती और फायरिंग की घटना के प्रकरण में पुलिस ने 5 और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 10 हो गई है. पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है और इनके खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थानों दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 4 देसी कट्टे दस जिंदा कारतूस वही दो बाइक और वायर कटर, पिलास , पेचकस व नकब बरामद किए हैं. वही, गैंग का मुख्य सरगना नीमराना थाने का हिस्ट्रीशीटर नंदकिशोर उर्फ नंदू उर्फ भूरा है.

दौसा एसपी संजीव ने बताया आरोपियों ने डकैती नकबजनी लूट व चोरी की 2 दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है. आरोपी दौसा जिले के अलावा भरतपुर, जयपुर , जयपुर ग्रामीण , भिवाड़ी , चूरु ,रेवाड़ी, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा में वारदात कर चुके हैं. आरोपी शातिर बदमाश है और बड़े ही शातिरआना अंदाज में वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी पहले घटनास्थलों की रेकी करते हैं और वारदात करने से पहले पूरी गैंग एक जगह एकत्रित होता है और जब वारदात करने जाते हैं तो मोबाइल साथ लेकर नहीं जाते.

घटनास्थलों की रेकी के बाद देते हैं वारदात को अंजाम

वहीं, मुख्य रास्तों की बजाए गांव के रास्ते से आते जाते हैं वहीं जहां घटना को अंजाम देते हैं उससे कुछ दूरी पर बाइक छोड़ देते हैं जहां उनके कुछ साथी लोगों की पुलिस की आवाजाही पर निगरानी करते हैं. वारदात के लिए पैदल जाते हैं और फिर भागकर जहां बाइक छोड़कर जाते हैं वहां पहुंचते हैं और फिर फरार हो जाते हैं.

तलाशी के लिए 75 पुलिस जवानों की बनाई गई टीम 

एसपी ने बताया वारदात के खुलासे के लिए करीब 75 पुलिस के अधिकारियों और जवानों की टीम बनाई गई वही करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए होटल पेट्रोल पंप और ढाबों से भी कुछ जानकारियां जुटाई गई साथ ही साइबर सेल व अन्य तकनीकी मदद ली गई दौसा जिले में बढ़ती चोरी की घटना पुलिस के लिए भी बड़ा चैलेंज थी लेकिन एसपी संजीव नैन के निर्देशन में जिले की पुलिस ने काम करते हुए अंतर राज्य गैंग पर शिकंजा कसा और सलाखों के पीछे पहुंचाया.

Reporter- Laxmi Avtar Sharma

Trending news