चिकित्सा मंत्री ने पुलिस को बताया निक्कमा, कहा- ऐसे पुलिसकर्मी महकमे में रहने लायक नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1424220

चिकित्सा मंत्री ने पुलिस को बताया निक्कमा, कहा- ऐसे पुलिसकर्मी महकमे में रहने लायक नहीं

दौसा के लालसोट से विधायक और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचकर पिछले दिनों मंडावरी में चोरी और फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली इस दौरान मंत्री ने कलेक्टर और एसपी के सामने पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की मंत्री परसादी लाल मीणा ने

चिकित्सा मंत्री ने पुलिस को बताया निक्कमा, कहा- ऐसे पुलिसकर्मी महकमे में रहने लायक नहीं

Dausa : दौसा के लालसोट से विधायक और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचकर पिछले दिनों मंडावरी में चोरी और फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली इस दौरान मंत्री ने कलेक्टर और एसपी के सामने पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा जब बदमाश चोरी कर भाग रहे थे तो ग्रामीण बदमाशों का लाठी-डंडों से मुकाबला कर रहे थे लेकिन जब बदमाशों ने फायरिंग की तो मौके से पुलिस भाग खड़ी हुई ऐसे में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा यह निकम्मी पुलिस है और ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस में रहने का कोई अधिकार नहीं है. घटना के दौरान बदमाशो से मुकाबला करते समय तीन ग्रामीण भी बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा पुलिस अवैध वसूली में व्यस्त रहती है और बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं मंत्री ने एसपी संजीव नैन को वारदात का जल्द खुलासा करने के लिए सख्त निर्देश दिए साथ ही एएसपी डॉक्टर लालचंद कायल का हैडक्वाटर जब तक वारदात का खुलासा नहीं हो तब तक मंडावरी में करने के निर्देश दिए.

एसपी संजीव नेन मंत्री परसादी लाल मीणा को जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिया साथ ही इस काम के लिए एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं दो डिप्टी एसपी सहित आधा दर्जन टीमें लगाई गई है. वही मंत्री ने एसपी को मंडावरी घटना को लेकर जो भी लापरवाह पुलिसकर्मी रहे हैं उनके खिलाफ तत्काल एक्शन करने की भी बात कही.

Reporter- Laxmi Sharma

यह भी पढे़ं- 

हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

Trending news