बाड़ी: सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, लगे गंभीर आरोप
Advertisement

बाड़ी: सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, लगे गंभीर आरोप

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया सैंपऊ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अनूप सिंह ने ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड एवं पट्टा बही को गायब कर देने एवं निजी आय की राशि का गबन करने का प्रकरण दर्ज कराया है. 

बाड़ी: सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, लगे गंभीर आरोप

Bari: धौलपुर की सैंपऊ पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी अनूप मीणा ने सैंपऊ ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड और पट्टा बही को गायब करने के साथ ही निजी आय की राशि के गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सरपंच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया सैंपऊ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अनूप सिंह ने ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड एवं पट्टा बही को गायब कर देने एवं निजी आय की राशि का गबन करने का प्रकरण दर्ज कराया है. 

यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट

विकास अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह कुशवाह के द्वारा वित्तीय अनियमितताएं एवं पंचायत का रिकॉर्ड गायब किया है. इसके साथ ही पंचायत के खाते से स्वयं के नाम से निजी आय की राशि का भी गबन किया गया है, जिसका रिकॉर्ड पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया बैंक स्टेटमेंट के आधार पर गबन प्रमाणित हो रहा है. रिपोर्ट में बताया रोकड़ बही योजना मद 2020-21 2021-22 एवं बिल वाउचर, तथा कार्यवार पत्रावलियां, नाला सफाई एवं खुदाई कार्य समस्त पंचायत सैंपऊ तथा नाली सफाई एवं खुदाई कार्य समस्त पंचायत सैंपऊ मय समस्त बिल वाउचर तथा अन्य दस्तावेज, पंचों का बैठक रजिस्टर, प्रशासन गांव के संग अभियान की पट्टा बहियां तथा दो पुरानी पट्टा बहियां एवं अन्य ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड सरपंच द्वारा गायब किया गया है. 

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 334 (34) के अंतर्गत सरपंच के खिलाफ गबन एवं रिकॉर्ड को चुराने का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. थाना प्रभारी पटेल ने बताया आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Reporter- Bhanu Sharma

धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा

यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग

Trending news