ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हर बार चंबल की बाढ़ में उनके घर तबाह होते हैं, जिसको बनाने में और बच्चों के पालने में एक वर्ष गुजर जाता है. इसके बाद फिर बारिश में बाढ़ आ जाती है. ऐसे में वह वर्षों से इस प्राकृतिक आपदा को भुगत रहे हैं.
Trending Photos
Bari: धौलपुर के बाड़ी उपखंड के डांग में चंबल किनारे स्थित सेवर पंचायत के 3 गांवों के सैकड़ों लोगों ने बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा के कार्यालय पर पहुंच चंबल की बाढ़ से बचाने की गुहार लगाई.
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हर बार चंबल की बाढ़ में उनके घर तबाह होते हैं, जिसको बनाने में और बच्चों के पालने में एक वर्ष गुजर जाता है. इसके बाद फिर बारिश में बाढ़ आ जाती है. ऐसे में वह वर्षों से इस प्राकृतिक आपदा को भुगत रहे हैं.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
विधायक मलिंगा से ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें चंबल से दूर सुरक्षित स्थान पर जमीन के पट्टे दिलाये जाए, जिससे वे वहां पर अपने बच्चों के साथ अपना आशियाना बना कर सुरक्षित रह रखें और चंबल के इस रोद्ध रूप से बच सकें. इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा और इस वर्ष बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की.
क्या बोले विधायक गिर्राज मलिंगा
विधायक गिर्राज मलिंगा ने बताया कि सेवर सहित बाड़ी उपखंड की 3 ग्राम पंचायतें चंबल में आई बाढ़ के पानी से हर बार प्रभावित होती हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा जो अपने दौरे के दौरान घोषणा की है. उस पर जल्द प्रशासन कार्यवाही करें तो ऐसे गांव के लोगों को इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा और वे प्राकृतिक आपदा का भी शिकार नहीं होंगे.
उन्होंने बताया कि बाड़ी के सेवर, वरपुरा और कस्बा नगर ग्राम पंचायतो के एक दर्जन गांव चंबल में आई बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिनमें चंबल का वेग जैसे-जैसे बढ़ता है. पानी से कटाव होता जाता है और पानी घरों तक पहुंच जाता है. इस बार चंबल रोद्ध रूप में थी ऐसे में सभी ग्राम पानी में डूब गए.
क्या कहना है एसडीएम राधेश्याम मीणा का
एसडीएम राधेश्याम मीणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग की गई है, जिसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करा मुआवजा दिलाया जाएगा. साथ में यदि चंबल किनारे दूरी पर कोई राजस्व भूमि होगी तो पट्टे काटने की कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर तहसीलदार परसोत्तम लाल के साथ ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल