धौलपुर में बाड़ी पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा शहर के स्कूल में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए.
Trending Photos
बाड़ी: धौलपुर में बाड़ी पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा शहर के स्कूल में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए. वहीं, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मेजर सूबेदार मुकेश शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने दीपावली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मलिंगा का स्वागत और सम्मान किया गया.
विधायक मलिंगा ने इस दौरान सभी पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सैनिकों की छवि ही पूरे देश में साख बनाए हुए है,अन्यथा तो किसी भी सरकारी सेवा के कर्मचारियों को वह सम्मान नहीं है. जो एक सैनिक को मिलता है. उन्होंने कहा जब भी कोई सेना की गाड़ी निकलती है, तो छोटे बच्चे स्वतः ही उनको टाटा करने या सल्यूट देने लग जाते हैं. जो सेना के प्रति देशवासियों के जज्बे को बताता है. वह भी अपने बचपन में सेना के ट्रकों के निकलने के दौरान हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते थे और दूर तक उनके साथ भागते थे.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह परमार ने भी सभी पूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई भी और विधायक गिर्राज मलिंगा के कार्यक्रम में आने पर उनका अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि दीपावली हो या होली ऐसे त्योहार हैं जो एक दूसरे को रामा-श्यामा के लिए जाने जाते हैं. इससे प्रेम-भाव बढ़ता है.
कार्यक्रम के दौरान नेवी स्कूल के संचालक एवं पूर्व सैनिक धारासिंह पचौरी,जगदीश जगरिया,रणवीर सिंह परमार,ओमवीर सिंह चौधरी,अनूप सिंह परमार,अशोक शर्मा,महेंद्र सिंह गुर्जर,मुन्ना सिंह परमार,देशराज सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारी और संगठन के सदस्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में जन सहयोग से बनाया गो माता चिकित्सा केंद्र, 30 युवाओं ने 1200 से अधिक गोवंश का किया निशुल्क इलाज