धौलपुर: सामूहिक चार हत्याओं के आरोपी को फांसी की सजा,10 लाख रुपये का अर्थ दंड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1669255

धौलपुर: सामूहिक चार हत्याओं के आरोपी को फांसी की सजा,10 लाख रुपये का अर्थ दंड

धौलपुर न्यूज: एससी- एसटी कोर्ट का ऐतिहासिक बड़ा फैसला सामने आया है. सामूहिक चार हत्याओं के आरोपी को कोर्ट ने फांई  की सजा सुनाई है. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

धौलपुर: सामूहिक चार हत्याओं के आरोपी को फांसी की सजा,10 लाख रुपये का अर्थ दंड

Dholpur: धौलपुर जिले की एससी एसटी कोर्ट ने चार लोगों की हत्याओं के मामले में एक अपराधी को फांसी की सजा सुनाई. साथ ही दस लाख रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है.

धौलपुर जिले की sc-st कोर्ट ने बहुचर्चित 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक मुलजिम को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही दस लाख के अर्थदंड से भी दंडित किया है. एससी एसटी कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक माहिर हसन रिजवी ने बताया कि 9 जुलाई 2008 को पीड़ित जयपाल पुत्र रतन लाल जाटव निवासी धोन्धे का पूरा ने बाड़ी पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई. 

जिसमें उसने बताया कि उसके पिता रतनलाल,ताऊ नत्थीलाल,चाचा रामस्वरूप और भाई भंवर लाल, पप्पू नरेगा योजना से बन रही सड़क पर काम करने आए थे. तभी सुबह करीब 9:30 बजे कीर्तिराम पुत्र जालिम गुर्जर निवासी धोन्धे का पुरा, सुरेश गुर्जर विक्रम, चंद्रभान उर्फ अट्टा,पूरन भगवान सिंह, राजू, गुड्डू,कल्ला, सुरेश ठाकुर और बच्चू सिंह सभी हथियारों से लैस होकर एक राय होकर आते ही झगड़ा शुरू कर देते हैं और गाली गलौज देते हुए अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर देते हैं. 

फायरिंग में नत्थी लाल रतनलाल रामस्वरूप और रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया. मामले में सुनवाई करते हुए विशिष्ट न्यायाधीश नरेंद्र मीणा ने मुलजिम कीर्ति राम पुत्र जालिम गुर्जर निवासी धोने का पूरा बॉडी को फांसी की सजा सुनाई है और दस लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया है. मामले में तीन आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं और सात मुलजिम जमानत के बाद से फरार चल रहे हैं

यह भी पढ़ेंः  Health Tips: ये पढ़ प्याज खाने से करने लगेंगे परहेज!

यह भी पढ़ेंः JEE Main 2023 Result Live: जेईई मेन रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,कभी-भी आ सकता है, jeemain.nta.nic.in पर रखें नजर

ये भी पढ़ें-  Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा

Trending news