Dholpur news: महिला पति के काम पर जाने से नाराज, खुद को किया आत्मघात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1721441

Dholpur news: महिला पति के काम पर जाने से नाराज, खुद को किया आत्मघात

धौलपुर में महिला पति के मजदूरी पर जाने से नाराज जिस पर महिला ने उसे 2 दिन काम पर ना जाने के लिए कहा पत्नी के मना करने पर पति काम पर चला गया जिससे नाराज होकर महिला ने अपने कमरे में पहुंचकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

Dholpur news: महिला पति के काम पर जाने से नाराज, खुद को किया आत्मघात

Dholpur news: धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला के फांसी लगाने के बात ससुराल पक्ष के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी गई. इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग महिला के शव को अस्पताल से ले गए. अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना के बाद पचगांव चौकी प्रभारी जानकी नंदन मीणा ने रास्ते में ही महिला के शव को रुकवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. जहां एसडीएम अनूप कुमार के निर्देश पर महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.

यह भी पढ़ें- डिनर पर बुलाकर महिला ने ब्वॉयफ्रेंड को खिला दिया अपने घुटनों का मांस, ऐसे खुला 'सच'

चौकी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में महिला पति के मजदूरी पर जाने से नाराज थी. उन्होंने बताया कि मृतक महिला राजकुमारी (28) पुत्री रामकिशन निवासी रूपवास भरतपुर की शादी नकटपुरा गांव के राजवीर कुशवाहा से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. महिला का पति और ससुर मध्यप्रदेश में खान पर मजदूरी करते थे. प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गुरुवार महिला का पति राजवीर मजदूरी करने के लिए घर से जा रहा था. जिस पर महिला ने उसे 2 दिन काम पर ना जाने के लिए कहा. 

पत्नी के मना करने पर पति काम पर चला गया. जिससे नाराज होकर महिला ने अपने कमरे में पहुंचकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला की पीहर पक्ष के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद दोनों ही पक्षों ने महिला के द्वारा सुसाइड करने फांसी लगा लिए जाने की तहरीर पुलिस को दी. जिस तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या की मर्ग दर्ज करते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. चौकी प्रभारी जानकी मीणा ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई

Trending news