Dholpur: गर्ल्स स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर और इनरव्हील क्लब धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में ‘‘साइबर क्राइम’’ के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की सचिव व अपर जिला और सेशन न्यायाधीश सुनीता मीणा द्वारा “बिल्डिंग ए साइबर क्राइम फ्री नेशन” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
सचिव ने बताया कि साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. इंटरनेट ही एक ऐसा जरिया है जो देश विदेश में बैठे लोगों को आपस में एक दूसरे के साथ जोड़ने और व्यवसाय को बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में धीरे-धीरे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैंप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा.
साइबर एक्सपर्ट अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को साइबर फ्राड से बचने के उपाय बताये गए. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल अर्चना मिश्रा, रेनू भार्गव, विधिक प्रभारी गरिमा गर्ग, मंजू जादौन, निर्मला मीणा, मुकेश नगाइच, मनोज झा मधु जैन आदि मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! राजस्थान में कल सिर्फ 75 रु में मिलेगी मूवी टिकट, छुट ना जाए मौका, ऐसे करें बुक
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर राहुल गांधी फिर बोले- 'मैं अपने पुराने बयान पर कायम'