बाड़ी में अतिक्रमियों का आयुर्वेद अस्पताल के रास्ते पर कब्जा, कैसे पहुंचेंगे मरीज अस्पताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260595

बाड़ी में अतिक्रमियों का आयुर्वेद अस्पताल के रास्ते पर कब्जा, कैसे पहुंचेंगे मरीज अस्पताल

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर के आयुर्वेद चिकित्सालय का मुख्य मार्ग अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है.

बाड़ी में अतिक्रमियों का आयुर्वेद अस्पताल के रास्ते पर कब्जा, कैसे पहुंचेंगे मरीज अस्पताल

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर के आयुर्वेद चिकित्सालय का मुख्य मार्ग अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है, जिसके कारण अस्पताल में जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं व आमजन को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. 

नाबालिग से छेड़छाड पर आरोपी पहुंचा जेल, मिली 3 साल की कैद

वैसे तो नगर में जिले का दूसरा सबसे बड़ा आयुर्वेद अस्पताल ए श्रेणी का है, जिसमें लगभग दो सौ, ढ़ाई सौ मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए आते है, लेकिन प्रशासन व नगरपालिका की अनदेखी के चलते इन मरीजों को अस्पताल में पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि सब्जी विक्रेताओं ने इस मार्ग पर पूरी तरह कब्जा कर पूरे रास्ते को लगभग बंद सा कर दिया है, हालांकि यह रास्ता मौके पर लगभग 30 फिट चौड़ा है, उसके बाद दोनों साइडों में सब्जी विक्रेताओं की दुकानें है, लेकिन सब्जी विक्रेता दुकानों को छोड़कर सब्जी की ढे़री मुख्य रास्ते में लगाकर सब्जियों की बिक्री करते है.

 दोनों साइडों के सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों को तो खाली छोड़ रखा है, और सब्जियों की ढे़रियों को फुटपाथ पर रखने की इस कदर होड़ हो गई है कि दोनों साइडों के दुकानदारों ने 30 फीट के रास्ते को लगभग बंद सा कर दिया है. जिससे लोग आसानी से निकल पाते है. इसमें भी भोजन की तलाश में घूमते आवारा सांड या गाय लोगो को लगभग रोजाना चोटिल करती है. जिसमें कई बुजुर्ग महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए है. 

वहीं, कइयों को जान से हाथ धोना पड़ा है, हालांकि इस रास्ते को लेकर आयुर्वेद अस्पताल प्रशासन ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से प्रशासन और नगर पालिका को अवगत कराया है, लेकिन आज तक किसी ने इस अतिक्रमण को हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई है, हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों को इस रास्ते के अतिक्रमण और उससे होने वाली परेशानियों से अवगत है.

 वह जानबूझकर इस अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही से डरते है, क्योकि अधिकांश अतिक्रमणकारी दबंग व पहुंच वाले है, जिसके कारण कोई कार्यवाही आज तक अमल में नहीं लाई गई है, यही कारण है कि अस्पताल जाने वाले मरीजो के साथ आवागमन करने वाले लोग परेशान होने के लिए विवश है.

Reporter: Bhanu Sharma

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news