कोरोना काल के दौरान रेवेन्यू ना मिलने के बाद दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन तक जाने वाली कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार से धौलपुर स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू हो गया है.
Trending Photos
Dholpur: कोरोना काल के दौरान रेवेन्यू ना मिलने के बाद दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन तक जाने वाली कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार से धौलपुर स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू हो गया है. करीब 2 साल पहले रेवेन्यू ना होने की वजह से इस ठहराव कोखत्म कर दिया गया था. जिसके बाद अब लोगों की शताब्दी एक्सप्रेस को धौलपुर रोकने की मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
लोगों की मांग पर सांसद मनोज राजोरिया ने रेल मंत्री से बात कर फिर से शताब्दी एक्सप्रेस को धौलपुर रोकने की मांग की थी. इस मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार से, 6 महीने की प्रयोगात्मक अवधि के लिए शताब्दी एक्सप्रेस का धौलपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया . जिसे लेकर शुक्रवार सुबह सांसद के साथ आगरा मंडल के एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीनियर डीसीएम अमन वर्मा और डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस के धौलपुर रुकने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि. 6 महीने के लिए शुरू किए गए इस धौलपुर ठहराव के दौरान ट्रेन के रेवेन्यू की जांच की जाएगी.अगर रेवेन्यू बराबर मिलता रहा तो ट्रेन के ठहराव को यथावत रखा जाएगा.
Reporter: Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.