धौलपुर में एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर द्वारा हाईवे NH 44 स्थित मचकुंड चौराहा और सागरपाड़ा धौलपुर पर पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 10 वाहनों से 263 पशुओं को मुक्त कराया है.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर में एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर द्वारा हाईवे NH 44 स्थित मचकुंड चौराहा और सागरपाड़ा धौलपुर पर पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 10 वाहनों से 263 पशुओं को मुक्त कराया है. साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, ये कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में की गई है.
कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि नेशनल हाईवे 44 स्थित धौलपुर शहर में वाटरवर्क्स चौराहा और सागरपाड़ा चौकी पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पशुओं का परिवहन कर ले जा रहे 10 वाहनों से कुल 263 पशुओं को मुक्त कराया गया है और 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि पशु तस्करी कर के ले जा रहे आरोपी मौहम्मद शकील पुत्र मौहम्मद शफीक निवासी मौहल्ला घेर थाना कागारौल आगरा, आमीन पुत्र मुन्ना निवासी बीच का तकिया कागारौल आगरा, सदाम पुत्र रूस्तम निवासी थाने के पास कागारौल आगरा, साबिर पुत्र शमशुददीन निवासी बीच का तकिया कागारौल आगरा को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - हिंडोली को सीएम ने दी 1500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, ERCP को लेकर केंद्र पर बरसे गहलोत
इसके साथ ही आमिन पुत्र राजुदीन खां निवासी ताजिया वाली गली कागारौल आगरा, सौकीन पुत्र विपत्ती निवासी अलीगढ रोड गुम्मट बाडी धौलपुर, मेवाराम पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी झारपुर थाना कोलारी धौलपुर, अशोक पुत्र गोपाल नट निवासी मौहल्ला बाबूपाडा कागारौल आगरा, आशु पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पोखर सादाबाद जिला हाथरस उप्र और अकील पुत्र बल्लो मुसलमान निवासी अस्पताल के पीछे कागारौल जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Reporter: Bhanu Sharma
धौलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट
अनोखी पहल: गाय की मृत्यु पर भारतीय परंपरा के हिसाब से अंतिम संस्कार, लोक गीत गाकर दी गई अंतिम विदाई