राजस्थान का चौथ कुश्ती दगंल, जहां महिला पहलवान देतीं हैं, पुरूष पहलवान को पटखनी
Advertisement

राजस्थान का चौथ कुश्ती दगंल, जहां महिला पहलवान देतीं हैं, पुरूष पहलवान को पटखनी

कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती के लिए कमेटी ने एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि के लिए दो कुश्तियां कराई. जिसमें मोनू पहलवान झालन और सोमवीर पहलवान रोहतक और दूसरी कुश्ती उमेश पहलवान मथुरा और अजय गुर्जर सोना के बीच हुई. जिसमें दोनों ही कुश्तियां बराबरी पर खत्म हुई.

राजस्थान का चौथ कुश्ती दगंल, जहां महिला पहलवान देतीं हैं, पुरूष पहलवान को पटखनी

Rajakheda: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजाखेड़ा कस्बे में स्थानीय खासा स्टेडियम में रियासत कालीन प्रसिद्ध चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल रहे. विशिष्ट अतिथि सीओ दीपक खंडेलवाल रहे.

ये भी पढ़ें: 25 मार्च को शीतला अष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और बासी खाने के भोग की सही विधि

कुश्ती दंगल की शुरुआत लड्डूओं से शुरू हुई जो धीरे-धीरे सौ,दो सौ पांच सौ,ग्यारह सौ से होती हुई एक लाख रुपये तक पहुंची. कुश्ती दंगल में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि कई राज्यों से नामी महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. जिन्होंने अपने दांव-पेचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया. वही दंगल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस थाने के जाब्ते के साथ रिजर्व पुलिस लाइन का जाब्ता भी तैनात रहा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में  The Kashmir Files के चलते धारा 144 लागू, ट्वीट कर राजेंद्र राठौड़ ने पूछा सवाल

एक-एक लाख की दो दोनों कुश्तियां रही बराबरी पर
कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती के लिए कमेटी ने एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि के लिए दो कुश्तियां कराई. जिसमें मोनू पहलवान झालन और सोमवीर पहलवान रोहतक और दूसरी कुश्ती उमेश पहलवान मथुरा और अजय गुर्जर सोना के बीच हुई. जिसमें दोनों ही कुश्तियां बराबरी पर खत्म हुई.

कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने दर्शकों को रोमांचित किया
चौथे कुश्ती दंगल में पुरूष पहलवानों के साथ विभिन्न अखाड़ों से महिला पहलवानों ने भी भाग लिया. जिसमें अकोला की महिला पहलवान कामली ने आगरा के पुरुष पहलवान दिनेश बरारा से दो हजार रुपये की ईनामी राशि के लिए कुश्ती लड़ी जो बराबरी पर छूटी लेकिन महिला पहलवान ने इस दौरान अपने दांव-पेचों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इस दौरान कुश्ती को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी अपने दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गए.

रिपोर्टर-भानु शर्मा

Trending news