ऑल इंडिया किसान कमेटी के महासचिव ने विद्युत वितरण निगमों में दोहरे मापदंड के लगाए आरोप
डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे ऑल इंडिया किसान कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सद्दाम हुसेन ने बताया कि प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों में ठेका कंपनियों को ठेके देने में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं.
Dungarpur: ऑल इंडिया किसान कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सद्दाम हुसेन ने प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों में दोहरे मापदंड और एआरजी बिजली ठेका कंपनी के कार्यों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. कमेटी के महासचिव सद्दाम हुसेन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में ऑल इंडिया किसान कमेटी ने एआरजी बिजली ठेका कंपनी के डूंगरपुर में हुए कार्यों की जांच की मांग की है.
डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे ऑल इंडिया किसान कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सद्दाम हुसेन ने बताया कि प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों में ठेका कंपनियों को ठेके देने में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत कृषि कनेक्शनों के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम और अजमेर विद्युत वितरण निगम ने टेंडर किए थे.
टेंडर में एआरजी बिजली कंपनी ने भी भाग लिया था. इस दौरान जयपुर विद्युत वितरण निगम ने तकनिकी आधार पर एआरजी बिजली कंपनी को टेंडर के लिए अयोग्य कर बाहर कर दिया था, लेकिन सामान टेंडर में अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एआरजी बिजली कंपनी को क्वालीफाई कर दिया.
वहीं, ऑल इण्डिया किसान कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सद्दाम हुसेन ने एआरजी बिजली कंपनी द्वारा पूर्व में डूंगरपुर में किए कार्यों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढे़ंः Dungarpur: बारिश की भविष्यवाणी को लेकर अनूठी है ये परंपरा, अगले साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान
उन्होंने बताया की कंपनी प्रबंधन ने स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत कर काम पूरा किए बिना ही पूर्ण उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर लाखों का भुगतान उठा लिया है. वहीं, कार्यों में भी अनिमियतता बरती गई है. ऑल इंडिया किसान कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सद्दाम हुसेन ने कलेक्टर को मामले की शिकायत करते हुए एआरजी बिजली कंपनी द्वारा डूंगरपुर में पूर्व में किए गए कार्यो की जांच करवाने की मांग की है.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग
बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत