क्या ऐसा सुना है? क्योंकि अब घर से ही डाल पाएंगे ये सब अपना वोट
Advertisement

क्या ऐसा सुना है? क्योंकि अब घर से ही डाल पाएंगे ये सब अपना वोट

Dunagrpur: थोड़ा अलग लगेगा, पर ये सहीं है. अब वोट डालने के लिए लोगों को मतदान केंद्र जानें की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि राजस्थान के डूंगरपुर निर्वचान विभाग ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए घर से वोट डालने के लिए व्यवस्था की है. 

 

क्या ऐसा सुना है? क्योंकि अब घर से ही डाल पाएंगे ये सब अपना वोट

Dunagrpur: निर्वाचन आयोग की ओर से राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी. इधर डूंगरपुर निर्वाचन विभाग ने इन निर्देशों की पालना शुरू कर दी है.जिसके तहत डूंगरपुर जिले में साढ़े 12 हजार दिव्यांग और 26 हजार 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, इसके लिए उक्त मतदाताओं को एक फार्म भरना पड़ेगा. उसके बाद उन्हें बेलेट पेपर इश्यू होगा.

डूंगरपुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया की निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए एक बड़ी राहत दी है, जिसके तहत ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता जो बूथ तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं, 

उन्हे घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी. जिसके तहत उन्हें एक फार्म भरना होगा. उसके बाद उन्हें बेलेट पेपर इश्यू होगा. उन्होंने बताया की डूंगरपुर जिले में निर्वाचन विभाग के पास वर्तमान में 12 हजार 272 दिव्यांग मतदाता और 26 हजार 18 मतदाता 80 साल से ऊपर के है.जिनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

आइए बताते है विधानसभा वार कितने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता है.

विधानसभा      दिव्यांग मतदाता         बुजुर्ग मतदाता
डूंगरपुर            2100             6597
आसपुर            3431             6327
सागवाड़ा         3533             6644
चौरासी           3208             6450
कुल              12272             26018

ये रहेगी प्रक्रिया

बुजुर्ग और दिव्यांग को पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त करने के लिए फार्म 12 डी भरना होगा.
ये फार्म बीएलओ के माध्यम से वोटर्स को घर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा
चुनाव आयोग की टीम आवेदन करने वाले वोटर्स के घर जरूरी उपकरण लेकर उनका वोट लेगी
हेमेंद्र नागर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये जानकारी दी है. 

बरहाल डूंगरपुर निर्वाचन विभाग निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जुटा है, वहीं निर्वाचन आयोग की इस सुविधा से दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स को लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.खेर अब देखने वाली बात होगी कि इस सुविधा का वोटर्स कितना लाभ लेते है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आ रहे हैं बीकानेर, 8 जुलाई को एक साथ देंगे ये बड़ी खुशखबरी

 

Trending news