Dungarpur News: झाड़ियों में लेपर्ड के फंसने का मामला, उदयपुर से आई ट्रेंकुलाइज टीम ने किया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2194724

Dungarpur News: झाड़ियों में लेपर्ड के फंसने का मामला, उदयपुर से आई ट्रेंकुलाइज टीम ने किया रेस्क्यू

Dungarpur News: झाड़ियों में लेपर्ड के फंसने के मामले में उदयपुर से आई ट्रेंकुलाइज टीम ने लेपर्ड का रेस्क्यू किया. लेपर्ड के दहाड़ने की आवाज सुनने के बाद लोगों को इसके बारे में पता चला था.

 

Dungarpur News: झाड़ियों में लेपर्ड के फंसने का मामला, उदयपुर से आई ट्रेंकुलाइज टीम ने किया रेस्क्यू

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के वाडा कुंडली गांव में झाड़ियों में फंसे लेपर्ड को उदयपुर से आई ट्रेंकुलाइज टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. स्वास्थ्य जांच के बाद वन विभाग की टीम लेपर्ड को उदयपुर लेकर रवाना हो गई है. तार में पैर फंसने से लेपर्ड घायल हो गया है. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे वन क्षेत्र में सुरक्षित मुक्त किया जाएगा.

मामले के अनुसार डूंगरपुर जिले के आसपुर फारेस्ट रेंज के वाडा कुंडली गांव में खेतों के पास झाड़ियों में पड़े तार में लेपर्ड फंस गया था. लेपर्ड के दहाड़ने की आवाज सुनने के बाद लोगों को इसके बारे में पता चला था. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रिय वन रेंज अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह, राजेंद्रपाल सिंह वनपाल सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए उदयपुर से ट्रेंकुलाइज टीम को बुलाया गया.

करीब ढाई घंटे के बाद उदयपुर से ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान वन विभाग के शूटर डीपी शर्मा ने लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया. वहीं इसके बाद लेपर्ड को आसपुर फोरेस्ट ऑफिस लेकर आये और स्वास्थ्य जांच के बाद लेपर्ड को उदयपुर के लिए रवाना किया गया. तार में पैर फंसने से लेपर्ड घायल हो गया है. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद लेपर्ड को वन क्षेत्र में सुरक्षित मुक्त किया जाएगा.

Trending news