Rajasthan news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 2 बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप कर्मचारियों से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब कर्मचारियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उनकी पिटाई कर दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पैसे न देने पर कर्मचारी की पिटाई
कोतवाली थाना अधिकारी भगवानलाल ने बताया कि अशोक पुत्र कालू बारदा निवासी बलवाड़ा ने 31 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में यह बताया गया कि वह पेट्रोल पंप में काम करता था और हर दिन की तरह आज भी पेट्रोल पंप पर गया हुआ था, उसी वक़्त बाइक सवार 2 बदमाशों ने शराब के पैसे मांगे. कर्मचारी के पैसे न देने पर बदमाशों ने कर्मचारी को लात घुसे से खूब मारा.



पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार
वहीं, पेट्रोलपंप पर काम कर रहे अन्य कर्मचारी ने जब बिच बचाओ कर तुरंत छुड़ाया, तो इसके तुरंत बाद बदमाश रफूचक्कर हो गए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. 



ये भी पढ़ें- राजस्थान में इस दिन से और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, धड़ाम से गिरेगा पारा, अलर्ट जारी



पढ़ें डूंगरपुर की एक और अहम खबर


Dungarpur News: हादसे में एक बुजुर्ग की मौत, 7 लोग हुए घायल
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा पुल के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि परिवार के 7 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें- अडानी को बचा रही बीजेपी ! केंद्र सरकार की नीतियों पर पायलट ने उठाए सवाल 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!