Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में आम आदमी पार्टी की ओर से आज एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कटारा ने राजस्थान की कांग्रेस व भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Dungarpur news: डूंगरपुर शहर के एक होटल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कटारा, जिला अध्यक्ष विपिन कोटेड और जिला महामंत्री भरत जोशी ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कटारा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बिजली, शिक्षा और पेपरलीक, भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार सहित अन्य मामलों पर घेरते हुए निशाना साधा. वही भाजपा पार्टी को आड़े हाथो लिया.
उन्होंने कहा की कांग्रेस व भाजपा पिछले 70 सालो से बारी बारी से जनता को गुमराह करते हुए वोट लेकर सरकार बनाती आई है. लेकिन आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 6 प्रकार की गारंटी देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी राजस्थान की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री देने, शिक्षा में नवाचार करने, दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर मुफ्त इलाज, संविदाकर्मियों को स्थायी करने की गारंटी, राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करने और महिलाओ के सम्मान के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए देने की गारंटी देगी.
वही इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कटारा ने बताया की आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले की चार सीटो सहित प्रदेश की सभी 200 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वही आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में जुट भी गई है. उन्होंने बताया की आगामी 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक उदयपुर संभाग के प्रत्येक जिलो में उनके पदाधिकारी जायेंगे और वहा के क्षेत्रीय मुद्दों को लिस्टेड करेगी और उम्मीदवारों के पैनल भी तैयार करेगी. वही केन्द्रीय नेतृत्व इसके बाद जल्द ही टिकटों की घोषणा करेगा.
यह भी पढ़े- फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंची थी लड़की, IAS ने कर ली शादी