Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी की रहने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद साढ़े 3 महीने से उसका कोई पता नहीं लग सका है, बेटी न तो घर आई और न ही पुलिस को कोई सुराग मिला है. इधर बेटी को वापस लाने के लिए परिजन भटक रहे हैं.
Trending Photos
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी बी ब्लॉक की रहने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा का 9 मई को अपहरण हुआ था.इसके बाद उसकी कई जगह खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नही लग सका. इधर परिजनों ने एक युवक पर उसका अपहरण करने का आरोप भी लगाया और जिसकी सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई. लेकिन पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज किया.
वहीं, पुलिस अब तक नाबालिग छात्रा का पता तक नहीं लगा सकी है.जबकि अपहरण की घटना के साढ़े 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है.नाबालिग छात्रा के पिता ने ये भी बताया की एक दिन 2 व्यक्ति कार लेकर उसके घर आए.घर पर अकेली उसकी पत्नी को समझोता करने की धमकी देकर गए. वहीं, एफआईआर वापस नहीं लेने पर बेटी को भूल जाने की भी धमकी दी.लेकिन इस पर भी पुलिस न तो आरोपियों को पकड़ सकी है और न ही उनकी बेटी अभी तक वापस मिली है.
साढ़े 3 महीने से बेटी का पता नही लगने से परिवार चिंता में है. वहीं, परिवार के साथ ही समाज के लोग आगवाड़ा थाने पहुंचे. लोगों ने थानाधिकारी हरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया. अपहरण हुई छात्रा का पता लगाकर जल्द परिवार को सुपुर्द करने की मांग रखी.परिवार के लोगों ने अपहरण को लेकर एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस को बताया है.वहीं. लोगो ने बेटी का पता नही लगने पर सर्वसमाज के सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर राजस्थान के इस NRI कारोबारी के ऐलान ने सरकारों को भी छोड़ा पीछे