Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के नव नियुक्त एसपी श्याम सिंह आज जिले के दौरे पर रहे .इस दौरान एसपी श्याम सिंह ने सागवाडा थाने का निरीक्षण किया .एसपी श्याम सिंह ने थाने में मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण किया .
Trending Photos
Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के नव नियुक्त एसपी श्याम सिंह आज जिले के दौरे पर रहे .इस दौरान एसपी श्याम सिंह ने सागवाडा थाने का निरीक्षण किया .इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानो को बेहतर पुलिसिंग के साथ अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है .वहीं क्षेत्र में अवैध कारोबार व धंधे करने वाले बदमाशो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है .
गार्ड ऑफ ओनर दिया
नव नियुक्त एसपी श्याम सिंह अपने दौरे के दौरान सागवाडा थाने पहुंचे . इस दौरान पुलिस के जवानो ने उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया .वहीं सागवाडा डिप्टी विक्रम सिंह व थानाधिकारी प्रभुलाल ने उनका स्वागत किया .इसके बाद एसपी श्याम सिंह ने थाने में मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण किया .
#DUNGARPUR #सागवाड़ा एसपी श्याम सिंह का सागवाड़ा दौरा
सागवाड़ा थाने पहुंचे नव नियुक्त एसपी, पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, एसपी श्याम सिंह ने थाने का किया निरीक्षण, मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड का किया निरीक्षण, पुलिस के जवानों को बेहतर पुलिसिंग के दिए निर्देश…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 27, 2024
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
इस मौके पर एसपी ने पुलिस के जवानों से बेहतर पुलिसिंग के साथ अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है .इस दौरान सागवाडा क्षेत्र में अवैध रूप से होटल व ढाबो पर शराब परोसने की शिकायत पर एसपी श्याम सिंह ने नाराजगी जताई और डिप्टी विक्रम सिंह व थानाधिकारी प्रभुलाल को अवैध कारोबार व धंधे करने वाले बदमाशो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है .